(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Women’s T20 Challenger: टी20 चैलेंजर ट्रॉफी में नहीं दिखाई देंगी हरमनप्रीत, पूमन समेत जानें किसे मिली कप्तानी
Women’s T20 Challenger: टी20 चैलेंजर ट्रॉफी में हरमनप्रीत कौर नहीं दिखाई देंगी. उन्हें इस ट्रॉफी में आराम दिया है. चारों टीमों की कप्तान पूमन यादव, दीप्ति शर्मा, स्नेहा राणा और पूजा वस्त्राकर होंगी.
Women’s T20 Challenger: महिला टी20 चैंलेंजर ट्रॉफी (Women’s T20 Challenger) 20 नवंबर, 2022 से रायुपर में खेली जानी है. इस ट्रॉफी में महिला क्रिकेट की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर नहीं दिखाई देंगी. दरअसल, इस ट्रॉफी में वो रेस्ट करेंगी. ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों की कप्तानी की ज़िम्मेदारी पूमन यादव, दीप्ति शर्मा, स्नेहा राणा और पूजा वस्त्राकर संभालेंगी. महिला क्रिकेट टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज़ खेलनी है. इस सीरीज़ के लिए टीम इंडिया अच्छी खासी तैयारी कर सकती है.
इस चैलेंजर ट्रॉफी में कुल चार टीमें इंडिया-ए, इंडिया-बी, इंडिया-सी, और इंडिया-डी शामिल होंगी. इसके अलावा बीसीसीआई की तरफ से महिला आईपीएल को भी मंज़ूरी मिल चुकी है. जल्द ही हमें महिला आईपीएल भी देखने को मिलेगा. वहीं, इस चैलेंजर ट्रॉफी में इंडिया-ए की कप्तानी, पूनम यादव, इंडिया-बी की कप्तानी दीप्ति शर्मा, इंडिया-सी की कप्तानी पूजा वस्त्राकर और इंडिया-डी की कप्तानी स्नेहा राणा संभालेंगी. चारों टीमों ये खिलाड़ी होंगे शामिल. ऐसी होगी सभी की स्कावाड.
इंडिय-ए
पूनम यादव (कप्तान), हरलीन देओल (उप-कप्तान), मुस्कान मलिक, एस. सजना, अमनजोत कौर, दिशा कसाट, श्रीयंका पाटिल, सायका इशाक, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, सहाना पवार, नुजहत परवीन, शिवाली शिंदे, एस अनुषा.
इंडिया-बी
दीप्ति शर्मा (कप्तान), शेफाली वर्मा (उप-कप्तान), धारा गुज्जर, युवाश्री, अरुंधति रेड्डी, नीशू चौधरी, हुमीरा काजी, देविका वैद्य, एसएस कलाल, मोनिका पटेल, एसएल मीणा, सिमरन दिल बहादुर, तानिया सपना भाटिया, लक्ष्मी यादव.
इंडिया-सी
पूजा वस्त्राकर (कप्तान), एस मेघना (उप-कप्तान), प्रिया पूनिया, सिमरन शेख, तरन्नुम पठान, केपी नवगिरे, अंजलि सिंह, राशि कनौजिया सरन्या गडवाल, कीर्ति जेम्स, कोमल जांजाद, अजिमा संगमा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), ममता (विकेटकीपर).
इंडिया-डी
स्नेह राणा (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स (उप-कप्तान), अश्विनी कुमारी, डी हेमलता, कनिका आहूजा, जसिया अख्तर, यास्तिका भाटिया, प्रियंका प्रियदर्शिनी, शिखा पांडे, एसबी पोखरकर, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, अपर्णा मंडल, सुषमा वर्मा.
ये भी पढ़ें...