WBBL: Melbourne Renegades की जीत में चमकीं Harmanpreet Kaur, गेंद और बल्ले से किया कमाल
Harmanpreet Kaur: हरमनप्रीत ने अपने चार ओवरों में 17 रन देकर दो विकेट लेने के बाद नाबाद 35 रन की पारी खेली जिससे उनकी टीम ने जीत के लिए मिले 119 रन के लक्ष्य को 18 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.
Harmanpreet Kaur allround Show: allround Show: भारत की टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर के हरफनमौला खेल से मेलबर्न रेनेगेड्स ने रविवार को महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में सिडनी सिक्सर्स को सात विकेट से हरा दिया है. हरमनप्रीत ने अपने चार ओवरों में 17 रन देकर दो विकेट लेने के बाद नाबाद 35 रन की पारी खेली जिससे उनकी टीम ने जीत के लिए मिले 119 रन के लक्ष्य को 18 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.
प्लेअर ऑफ दे मैच रहीं हरमनप्रीत
प्लेयर ऑफ द मैच 32 साल की हरमनप्रीत ने 29 गेंदों की नाबाद पारी में एक चौका और दो छक्के जड़े. सिडनी की टीम ओर से खेल रही भारत की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के लिए हालांकि यह निराशाजनक दिन रहा. वह खाता खोले बगैर मेलबर्न की कप्तान सोफी मोलिनेक्स की गेंद पर आउट हो गयी.
Caught and bowled! Harmanpreet Kaur off to a flyer! #WBBL07 pic.twitter.com/UC0btySAHa
— Weber Women's Big Bash League (@WBBL) October 24, 2021
Harmanpreet VERY happy with this one! 😄#GETONRED #WBBL07 pic.twitter.com/ewgwjGlZVV
— Renegades WBBL (@RenegadesWBBL) October 24, 2021
सिडनी सिक्सर्स में शेफाली की भारतीय टीम की साथी राधा यादव ने दो ओवर में 12 रन खर्च कर एक विकेट लिया, लेकिन यह मेलबर्न को रोकने के लिए काफी नहीं था. दिन के एक अन्य मैच में पूनम यादव ने दो ओवर में 19 रन लुटा दिये लेकिन उनकी टीम ब्रिसबेन हीट बारिश से प्रभावित मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स को पांच विकेट से हराने में सफल रही.
ये भी पढ़ें-
T20 WC Ind vs Pak: भारत-पाक में होगी जोरदार टक्कर, इन खिलाड़ियों के बीच मुकाबले पर रहेगी नजर
Ind vs Pak T20 WC: भारत-पाक महामुकाबले में इस पिच का होगा इस्तेमाल, सामने आई तस्वीर