केएसएल में लंकाशायर थंडर के लिए अपना डेब्यू करते हुए भारतीय टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम को आखिरी ओवर में चौखे और छक्के के साथ जीत दिला दी. उनके इस विस्फोटक फिनिश से लंकाशायर की टीम ने लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली. जिसके साथ उनकी टीम चार मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है.

वीज़ा में दिक्कत की वजह से मैच से महज़ 24 घंटे पहले इंग्लैंड पहुंची हरमनप्रीत ने इंग्लैंड पहुंचते ही अपने बल्ले का दम दिखा दिया.

हरमनप्रीत जब मैदान पर बल्लेबाज़ी के लिए आईं तो उनकी टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी. इसके बाद इली थ्रेलकिल्ड रन-आउट होकर लौट गई. लेकिन हरमनप्रीत स्ट्राइक पर आई गईं. हरमनप्रीत ने गेंद को सीधे गेंदबाज़ के सिर के ऊपर से चौके के लिए भेज दिया. अब लंकाशायर को जीत के लिए 2 गेंदों में 4 रनों की दरकार थी. लेकिन डीप मिडविकेट के ऊपर से हरमनप्रीत ने शानदार छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी.

उन्होंने अपने पहले ही मैच में 21 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने तीन चौके और एक छ्क्का भी लगाया.

देखें वीडियो: