सिडनी: पूर्व टेस्ट स्टार रेयान हैरिस और मैथ्यू इलियट को ऑस्ट्रेलिया की युवा प्रतिभाओं को तराशने के लिये नियुक्त किया गया है जिनका पहला दौरा श्रीलंका के खिलाफ अंडर-19 सीरीज होगा.
तेज गेंदबाज हैरिस और बल्लेबाज इलियट ने नेशनल क्रिकेट सेंटर में हाई परफॉरमेंस कोचों के आवेदन में 38 अन्य प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए यह पद हासिल किया जिन्हें देश के भविष्य के खिलाड़ियों के विकास के लिये नियुक्त किया जाता है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी महाप्रबंधक पैट होवार्ड ने कहा, ‘‘हमने सर्वश्रेष्ठ कोचों की नियुक्ति के लिये विस्तृत प्रक्रिया का पालन किया ताकि ऑस्ट्रेलियाई की उभरती हुई प्रतिभाओं को निखारा जा सके. हम मैथ्यू और रेयान दोनों के जुड़ने से काफी उत्साहित हैं. ’’