Harry Brook New Zealand vs England 2nd Test : न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच विलिंगटन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी है. इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने तूफानी प्रदर्शन के दम पर विनोद कांबली का सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. ब्रूक करियर की शुरुआत 9 टेस्ट पारियों में 800 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही. ओपनर खिलाड़ी चैक क्राउले महज 2 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद बेन डकेट 9 रन बनाकर चलते बने. ओली पॉप 6 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन जो रूट और हैरी ब्रूक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच का रुख ही बदल दिया. इन दोनों के बीच खबर लिखने तक 294 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. ब्रूक दोहरे शतक के करीब पहुंच गए थे. उन्होंने कांबली का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
हैरी ब्रूक करियर की शुरुआती 9 टेस्ट पारियों में 800 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अभी तक 9 पारियों में 4 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. इसके सात-साथ 807 रन बनाए हैं. यह रिकॉर्ड ब्रूक से पहले कांबली के नाम दर्ज था. उन्होंने 9 टेस्ट पारियों में सबसे ज्यादा 798 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने चार शतक और दो दोहरे शतक लगाए थे.
ब्रूक ने 800 से ज्यादा रन बनाकर कई दिग्गज को पीछे छोड़ा. इस लिस्ट में सुनील गावस्कर का नाम भी शामिल हैं. गावस्कर ने 9 पारियों में 778 रन बनाए थे. इवर्टन वीक्स ने 9 पारियों में 777 रन बनाए थे. गौरतलब है कि ब्रूक ने काफी कम टाइम में ही खुद का टीम में स्थापित कर लिया है. उन्होंने 3 वनडे मैच खेले हैं. इसके साथ-साथ 20 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं. ब्रूक ने इस फॉर्मेट में 372 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें : Rohit vs Virat: रोहित शर्मा या विराट कोहली? जानिए पिछले 10 सालों में किसने कौन रहा बेहतर, यहां देखें आंकड़े