ENG vs NZ: हैरी ब्रूक ने फिर जड़ा शतक, टेस्ट की 9 पारियों में बना चुके हैं 4 सेंचूरी और 3 फिफ्टी; चौंकाने वाला है बल्लेबाजी औसत
Harry Brook Performance: हैरी ब्रूक ने पिछले साल ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया है. टी20 और वनडे में तो उनका प्रदर्शन औसत रहा है लेकिन टेस्ट में उनका बल्ला खूब रन उगल रहा है.
![ENG vs NZ: हैरी ब्रूक ने फिर जड़ा शतक, टेस्ट की 9 पारियों में बना चुके हैं 4 सेंचूरी और 3 फिफ्टी; चौंकाने वाला है बल्लेबाजी औसत Harry Brook Century against New Zealand ENG vs NZ Test Harry Brook batting average and Strike Rate ENG vs NZ: हैरी ब्रूक ने फिर जड़ा शतक, टेस्ट की 9 पारियों में बना चुके हैं 4 सेंचूरी और 3 फिफ्टी; चौंकाने वाला है बल्लेबाजी औसत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/24/9c80112b3728f38301ae6e19050ae70e1677208847999300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Harry Brook Test Stats: इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने टेस्ट क्रिकेट मे एक और शतक जड़ डाला है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे टेस्ट के पहले ही दिन इस बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक जड़ा. यह उनके टेस्ट करियर का चौथा शतक है. यहां खास बात यह है कि वेलिंग्टन टेस्ट उनके करियर का महज छठा टेस्ट ही है. यानी 6 टेस्ट मैचों में ही इस बल्लेबाज ने कहर मचा दिया है.
ब्रूक 6 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 750 से ज्यादा रन बना चुके हैं. यहां उन्होंने 4 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं. खास बात यह कि टेस्ट क्रिकेट में उनका बल्लेबाजी औसत 90+ पहुंच गया है. उनका स्ट्राइक रेट भी 95+ है. वह टेस्ट क्रिकेट में भी बेहद ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाते हैं.
वेलिंग्टन टेस्ट में हैरी ब्रूक का शतक ऐसे समय पर आया जब इंग्लैंड बेहद मुश्किल हालात में थी. टेस्ट के पहले दिन के पहले सत्र में ही इंग्लैंड 21 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी. यहां से हैरी ब्रूक ने जो रूट के साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी को संभाला. दोनों के बीच दोहरी शतकीय साझेदारी हुई.
वनडे और टी20 में ऐसा रहा है परफॉर्मेंस
हैरी ब्रूक ने अब तक महज 3 वनडे मुकाबले खेले हैं. यहां वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं. ब्रूक ने वनडे मैचों की 3 पारियों में 28.66 की बल्लेबाजी औसत से महज 86 रन बनाए हैं. हालांकि T20I में उनका रिकॉर्ड बेहतर है. ब्रूक अब तक 20 टी20 मैचों की 17 पारियों में 26.57 की औसत और 137.77 के दमदार स्ट्राइक रेट से 372 रन बना चुके हैं.
SRH की स्क्वाड का हिस्सा हैं हैरी ब्रूक
IPL 2023 के लिए हुए ऑक्शन में हैरी ब्रूक पर जमकर बोली लगी थी. कई फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपने पाले में करने की कोशिश की थी. यहां सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे ज्यादा दाम लगाते हुए इस विस्फोटक बल्लेबाज को अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया था. सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रूक को 13.25 करोड़ में खरीदा था.
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)