Ashes 2023: हैरी ब्रूक ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बने बल्लेबाज, देखें टॉप-5 की लिस्ट
Harry Brook: इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक टेस्ट मैचों में सबसे कम गेंदों पर एक हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. हैरी ब्रूक ने टेस्ट फॉर्मेट में 1058 गेंदों पर हजार रनों का आंकड़ा पार किया.
![Ashes 2023: हैरी ब्रूक ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बने बल्लेबाज, देखें टॉप-5 की लिस्ट Harry Brook Has Reached 1000 Test Runs In Fewer Balls AUS vs ENG Ashes 2023 Latest Sports News Ashes 2023: हैरी ब्रूक ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बने बल्लेबाज, देखें टॉप-5 की लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/09/f8044ff9cefd3c8c0fd91fbc5209ad211688911044305428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fastest 1000 Runs In Test Format: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में हैरी ब्रूक ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक टेस्ट मैचों में सबसे कम गेंदों पर हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. हैरी ब्रूक ने टेस्ट फॉर्मेट में 1058 गेंदों पर हजार रनों का आंकड़ा पार किया. वहीं, इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के कॉलिन डी ग्राम होम हैं. इस कीवी खिलाड़ी ने 1140 गेंदों पर टेस्ट फॉर्मेट में हजार रनों का आंकड़ा छुआ. जबकि इस खास फेहरिस्त में तीसरा नाम न्यूजीलैंड के टिम साउथी का है.
इस फेहरिस्त में कौन-कौन हैं शामिल?
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी टिम साउथी ने 1167 गेंदों पर टेस्ट फॉर्मेट में हजार रनों का आंकड़ा पार किया. वहीं, इस मामले में इंग्लैंड के ओपनर बेन डकैट चौथे नंबर पर हैं. बेन डकैट ने टेस्ट फॉर्मेट में 1168 गेंदों पर हजार रनों का आंकड़ा छुआ. बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. इस अंग्रेज बल्लेबाज ने 1058 गेंदों पर हजार रनों का आंकड़ा छू लिया.
History - Harry Brook becomes the fastest to complete 1000 runs in Test cricket. pic.twitter.com/k2C5EKHDDd
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 9, 2023
क्या तीसरे टेस्ट में वापसी कर पाएगी मेजबान इंग्लैंड?
वहीं, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड के सामने 251 रनों का लक्ष्य है. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड टीम 6 विकेट पर 202 रन बना चुकी है. इस वक्त मेजबान टीम को जीत के लिए 49 रनों की दरकार है. जबकि हैरी ब्रूक और क्रिस वोक्स क्रीज पर हैं. हैरी ब्रूक 74 गेंदों पर 55 रन बनाकर खेल रहे हैं. वह अपनी पारी में 6 चौके जड़ चुके हैं. जबकि क्रिस वोक्स 25 गेंदों पर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके जड़े हैं. फिलहाल, हैरी ब्रूक और क्रिस वोक्स के बीच सातवें विकेट के लिए 39 गेंदों पर 31 रनों की अहम पार्टनरशिप हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके हैं. मिचेल मार्श और पैट कमिंस को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
World Cup 2023: अब एक बार फिर आमने-सामने होगी BCCI और PCB, जय शाह और जाका अशरफ...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)