Memes On Harry Brook: इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज हैरी ब्रूक को पिछली बार ऑक्शन में 13.25 करोड़ रुपए की भारी भरकम कीमत मिली थी. इस बार भी उनके महंगे दामों में बिकना तय माना जा रहा था. हालांकि यह बल्लेबाज इस ऑक्शन में ज्यादा दाम पाने में विफल रहा. हैरी ब्रूक को 4 करोड़ रुपए ही मिले. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया.


हैरी ब्रूक जिस स्तर के खिलाड़ी हैं, उसे देखते हुए उनके लिए 4 करोड़ सैलरी वाकई बहुत कम है. ऐसे में जैसे ही उनकी नई आईपीएल सैलरी पर मुहर लगी तो सोशल मीडिया पर रिएक्शंस की बाढ़ सी आ गई. कुछ क्रिकेट फैंस ने तो उनके लिए यह तक लिख दिया कि दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रूक को सरोजनी मार्केट वाली कीमत में खरीद लिया. बता दें कि दिल्ली में सरोजनी मार्केट सबसे सस्ते बाजारों की गिनती में आता है. यहां बेहद ही कम कीमतों में अच्छी चीजें मिल जाती है.


इस ऑक्शन से पहले हैरी ब्रूक को सनराइजर्स ने रिलीज कर दिया था. पिछले सीजन में इक्का-दुक्का मैचों में अच्छे प्रदर्शन के बाद ब्रूक की फ्लॉप बल्लेबाजी के चलते एसआरएच टीम मैनजमेंट ने यह फैसला लिया था. हैरी ब्रूक ने इस बार ऑक्शन से दो दिन पहले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ एक छोटी लेकिन बेहद आक्रामक पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी. इसके बाद से उनके इस ऑक्शन में भी ज्यादा दामों में बिकने के कयास लगाए जा रहे थे. देखें हैरी ब्रूक पर सोशल मीडिया रिएक्शंस...






























यह भी पढ़ें...


Pat Cummins: 'वर्ल्ड कप हराया और 20 करोड़ भी लूट लिए', IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस पर खूब बन रहे मीम