Harry Brook Triple Hundred At Multan: हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट में तिहरा शतक बनाकर इतिहास रच दिया. ब्रूक ने 310 गेंदों में तिहरा शतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 28 चौके और 3 छक्के निकले. यह टेस्ट में भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बाद दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक है.
सहवाग ने टेस्ट इतिहास का सबसे तेज शतक चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था. वीरू ने महज 278 गेंदों में तिहरा शतक पूरा कर लिया था. अब इस लिस्ट में हैरी ब्रूक दूसरे नंबर पर आ गए हैं. ब्रूक ने 310 गेंदों में यह कमाल किया.
ब्रूक इंग्लैंड के लिए टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए. इससे पहले लेन हटन, वैली हैमंड, ग्राहम गूच, एंडी सैंडम और जॉन एड्रिच ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में तिहरा शतक लगाया था. ब्रूक पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बने.
टेस्ट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज (गेंदों के लिहाज से)
278 गेंदें - वीरेंद्र सहवाग बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई, 2008
310 गेंदें - हैरी ब्रूक बनाम पाकिस्तान, मुल्तान, 2024
362 गेंदें - मैथ्यू हेडन बनाम जिम्बाब्वे, पर्थ, 2003
364 गेंदें - वीरेंद्र सहवाग बनाम पाकिस्तान, मुल्तान, 2004
381 गेंदें - करुण नायर बनाम इंग्लैंड, चेन्नई, 2016
389 गेंदें - डेविड वार्नर बनाम पाकिस्तान, एडिलेड, 2019
393 गेंदें - क्रिस गेल बनाम श्रीलंका, गॉल, 2010.
ब्रूक और रूट ने इंग्लैंड के लिए की सबसे बड़ी साझेदारी
मुल्तान टेस्ट में हैरी ब्रूक और जो रूट ने इतिहास रचते हुए इंग्लैंड के लिए टेस्ट की सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड बनाया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 454 (522 गेंद) रनों की साझेदारी की, जो इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे बड़ी साझेदारी (रनों के लिहाज से) रही. इससे पहले इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे बड़ी साझेदारी बनाने का रिकॉर्ड ग्रीम फाउलर और माइक गैटिंग के नाम पर था, जिन्होंने 1957 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चौथे विकेट के लिए 411 रनों की साझेदारी की थी.
ये भी पढ़ें...