भारत के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रुक भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर कहा है कि हैरी ब्रुक निजी कारणों की वजह से इंग्लैंड वापस लौट रहे हैं और वह टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत दोबारा नहीं आएंगे. ईसीबी की ओर से अब तक हैरी ब्रुक के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया गया है. हालांकि ब्रुक के बाहर होने की वजह से इंग्लैंड के बैजबॉल स्टाइल पर काफी इफेक्ट पड़ने वाला है.


ईसीबी ने बयान जारी कर कहा, ''हैरी ब्रुक निजी कारणों तुरंत प्रभाव से इंग्लैंड वापस लौट रहे हैं और निजी कारणों की वजह से भारत दौरे पर वो टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हैरी ब्रुक टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंडिया वापस नहीं लौटेंगे. ब्रुक के परिवार ने मुश्किल समय में प्राइवेसी रखने की अपील की है. हम चाहते हैं कि ब्रुक के परिवार के प्राइवेसी का खयाल रखा जाए और उनके प्राइवेट स्पेस में दखल नहीं दिया जाए. ईसीबी की ओर से ब्रुक के रिप्लेसमेंट का एलान किया जाएगा.''


टेस्ट क्रिकेट का अगला सितारा हैं ब्रुक


हैरी ब्रुक इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक हैं. टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से ही ब्रुक लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं और उन्हें क्रिकेट की दुनिया के अगले सबसे बड़े सितारे के रूप में देखा जा रहा है. अब तक ब्रुक ने 12 टेस्ट मैच खेलते हुए 1181 रन बनाए हैं. इस दौरान ब्रुक का औसत 62.16 का रहा है. इतना ही नहीं ब्रुक टेस्ट क्रिकेट में 4 शतक और 7 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. हाल ही में हैरी ब्रुक को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के 17वें सीजन के लिए 4 करोड़ रुपये की रकम लगाकर खरीदा है.