इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज ने जीता ICC का 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड, IPL नीलामी में मिली थी मोटी रकम
ICC Men's Player of Month: इंग्लैंड के बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ने दिसंबर, 2022 के महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता.
![इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज ने जीता ICC का 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड, IPL नीलामी में मिली थी मोटी रकम Harry Brook wins ICC Men's Player of the Month Award for December 2022 know details इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज ने जीता ICC का 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड, IPL नीलामी में मिली थी मोटी रकम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/10/499aa028a4d09dc35d3374bf28fbc4181673354452521582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC Men's Player of Month: इंग्लिश स्टार बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक (Harry Brook) को आईसीसी (ICC) ने दिसंबर महीने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना है. दिसंबर, 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ में हैरी ब्रूक शानदार लय में दिखाई दिए थे. उन्होंने उस तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में कुल 3 शतक लगाए थे. उसी सीरीज़ के चलते ही ब्रूक को इस खिताब से नवाज़ा गया. हैरी ब्रूक से साथ पाकिस्तान के कप्तान बाबार आज़म और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड को इसके लिए नामांकित किया गया था. ब्रूक ने दोनों ही बल्लेबाज़ों को पछाड़ यह खिताब अपने नाम किया.
पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा रहा था प्रदर्शन
पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में उन्होंने 93.41 की औसत से कुल 468 रन बनाए थे. ब्रूक उस सीरीज़ में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे थे. ब्रूक को टीम में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो की जगह टीम में शामिल किया गया था. ब्रूक ने इस मौके को बखूबी भुनाया था. रावलपिंडी में खेले गए सीरीज़ के पहले मैच में उन्होंने 116 गेंदों में 153 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. उनकी इस पारी में 19 चौके और 5 छक्के शामिल रहे थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.90 का रहा था. उन्हें टेस्ट सीरीज़ में प्लेयर ऑफ द सीरीज़ से नवाज़ा गया था.
आईपीएल 2023 के लिए लगी बड़ी बोली
आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 13.25 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा था. ब्रूक 2023 में अपना पहला आईपीएल सीज़न खेलेंगे और पहले ही आईपीएल में उन्हें इतनी मोटी बोली लगाकर खरीद लिया गया.
अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
गौरलतब है कि ब्रूक अब तक इंग्लैंड के लिए टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं. उन्होंने 4 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 80 की औसत से 480 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम तीन शतक और एक अर्धशतक हैं. इसके अलावा 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 26.57 की औसत और 137.77 के स्ट्राइक रेट से 372 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)