T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम ने अपना पहला अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. इस मैच में भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमज़ोरी कहे जाने वाले डेथ ओवर्स में जान दिखी. भारतीय गेंदबाजों में आखिरी के दो ओवरों में सिर्फ 9 खर्च किए. डेथ ओवर्स भारतीय टीम के लिए लंबे वक़्त से परेशानी बना हुआ है. हालांकि, इस मैच में टीम इस मामले में काफी मज़बूत स्थिति में दिखाई दी.


शमी और हर्षल ने किया कारनामा


भारतीय टीम की तरफ से 19वां ओवर फेंकने आए हर्षल पटले ने अपने ओवर में सिर्फ पांच रन दिए और 1 विकेट अपने नाम किया. उनके ओवर में रनआउट को मिलाकर कुल दो विकेट गिरे.


वहीं, मोहम्मद शमी ने अपने आखिरी ओवर में कमाल कर दिया. शमी को सिर्फ आखिरी ओवर फेंकने के लिए ही मैदान पर बुलाया गया था. उन्होंने अपने ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं, उनके ओवर में भी रनआउट रको मिलाकर कुल 4 विकेट आए. शमी ने ओवर की आखिरी दो गेंदें सटीक यॉर्कर फेंकी, जिस पर उन्हें लगातार दो विकेट हासिल हुए.


डेथ ओवर्स की समस्या का हुआ समाधान?


बीते कुछ मैचों से डेथ ओवर्स की गेंदबाज़ी टीम की सबसे बड़ी समस्या रही है. हाल ही में खेले गए एशिया कप और बाकी द्विपक्षिय सीरीज़ों में टीम की डेथ गेंदबाज़ी काफी खराब रही है. जसप्रीत बुमराह के बाहर हो जाने के बाद से इस समस्या में और भी ज़्यादा बढ़ोत्तरी हो गयी थी


लेकिन आज के मैच में जिस तरह से मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल ने आखिरी ओवरों का ज़िम्मा संभाला, वो काबिल-ए-तारीफ था. भारतीय टीम अब अपना दूसरा अभ्यास मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 19 अक्टूबर को खेलेगी. इस मैच में सभी की निगाहें डेथ ओवर्स पर रहेंगी.


वहीं, टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर, रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेलेगी. इस मैच में टीम की गेंदबाज़ी जीत और हार में अहम किरदार अदा करेगी.


ये भी पढ़ें...


Watch: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में विराट कोहली ने पकड़ा चौंका देने वाला कैच, देखें वीडियो


T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप का शानदार आगाज, 2 दिन में हुए कमाल के 3 मैच, अब स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया