Team India के लिए T20I में महंगे साबित हुए हर्षल, बने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज
Harsal Patel: हर्षल पटेल टी20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज़्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. वे भारत के लिए काफी महंगे साबित हुए.
![Team India के लिए T20I में महंगे साबित हुए हर्षल, बने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज Harsal Patel made a record Of giving most runs in a calendar year in T20 international Team India के लिए T20I में महंगे साबित हुए हर्षल, बने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/05/2cc38b8dcc96a2d40f82276b8c9a53b31664963488726344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Harsal Patel: टी20 क्रिकेट गेंदबाज़ों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होता है. 20 ओवरों में टीम बड़े से बड़ा स्कोर बनाने के चक्कर में गेंदबाजों की जमकर धुनाई की जाती है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से पहले भारतीय टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम से बाहर हो चुके हैं. उनकी गैरमौजूदी में टीम इंडिया का गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट काफी कमज़ोर दिखाई दे रहा है.
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ में भारतीय टीम की तरफ से खराब गेंदबाज़ी देखने को मिली. इस कैलेंडर ईयर में टी20 इंटरनेशनल में अब तक भारतीय गेंदबाज़ हर्षल पटेल (Harsal Patel) ने सबसे ज़्यादा रन लुटाए हैं. उन्होंने सबसे ज़्यादा रन लुटाने का एक रिकॉर्ड बनाया है. अब तक इस साल टी20 इंटरनेशनल में उनकी इकॉनमी 9.39 की रही है. हर्षल की ये इकॉनमी टॉप 30 गेंदबाज़ों में सर्वाधिक है.
इन गेंदबाज़ों को छोड़ा पीछे
हर्षल पटेल ने इस साल रन टी20 इंटरनेशनल में रन लुटाने के मामले में कई गेंदबाज़ों को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि हर्षल ने इस साल अब तक टी20 इंटरनेशनल में 650 रन खर्च किए हैं. इससे पहले साल 2021 में पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 637 रन खर्च किए थे. वहीं, उसी साल (2021) एक और पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शाहिन अफरीदी ने 599 रन खर्च किए थे. इससे पहले साल 2020 में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ एंड्रयू टाई ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 587 रन लुटाए थे.
टी20 वर्ल्ड कप में होगी दिक्कत
टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी. इस मेगा इवेंट से पहले ही टीम के सामने तेज़ गेंदबाज़ी एक समस्या बनी हुई है. कप्तान रोहित शर्मा भी इस बात पर चिंता ज़ाहिर कर चुके हैं. बुमराह के बाहर होने के बाद टीम में किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा. इस बात को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है. गौरतलब है कि हर्षल पटेल को भी टी20 वर्ल्ड कप की स्क्वाड में शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें:
FIFA U-17 Women's World Cup के लिए भारत ने घोषित की टीम, देखें किसे-किसे मिली जगह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)