Harsha Bhogle Viral Video: लाइव इंटरव्यू के दौरान अचानक गायब हुए हर्षा भोगले, हुआ कुछ ऐसा कि सोशल मीडिया पर हो गए वायरल
कमेंटेटर हर्षा भोगले सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
![Harsha Bhogle Viral Video: लाइव इंटरव्यू के दौरान अचानक गायब हुए हर्षा भोगले, हुआ कुछ ऐसा कि सोशल मीडिया पर हो गए वायरल harsha bhogle commentator scary instagram interview viral video Harsha Bhogle Viral Video: लाइव इंटरव्यू के दौरान अचानक गायब हुए हर्षा भोगले, हुआ कुछ ऐसा कि सोशल मीडिया पर हो गए वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/24/9cc2d61affb2b0e094b01f99bf38cf39_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत के जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले सोशल मीडिया पर अचानक चर्चा में आ गए. वे ट्विटर पर कुछ देर के लिए ट्रेंड में भी रहे. हर्षा एक लाइव इंटरव्यू के दौरान किसी वजह से कैमरे के सामने से हट गए. वे कैमरे के सामने से हटते ही किसी डांटते हुए सुनाई दिए. यह देख इंटरव्यू ले रहा शख्स घबरा गया. हर्षा के इंटरव्यू के वीडियो की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
दरअसल क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले इंस्टाग्राम पर एक इंटरव्यू दे रहे थे. इस दौरान अचानक वे कैमरे के सामने से हट गए और किसी को डांटते हुए सुनाई दिए. उनकी आवाज के साथ और भी आवाजें सुनाई दे रही थीं. यह देख इंटरव्यू ले रहा शख्स घबरा गया. उसने हर्षा से कई बार ठीक होने की बात पूछी. हालांकि इस हर्षा का कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद इंटरव्यू कर रहे शख्स ने कहा कि हमें घबराने की जरूरत नहीं है.
हर्षा भोगले के इंटरव्यू की यह क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. हालांकि बाद में हर्षा भोगले ट्वीट करके खुद के ठीक होने की बाद कही. उन्होंने लिखा, ''मैं ठीक हूं. आप सबको चिंतित करने के लिए माफी चाहता हूं. आप सभी को प्यार और चिंता दिखाने के लिए शुक्रिया. ये तो इतना वायरल हो गया जितना मैंने सोचा नहीं था. ये भी सीखने वाली बात है. इसका मकसद कुछ और था. सॉरी.''
I am fine. Sorry to have got a lot of you worried. Thank you for the love and concern. It became more viral than I anticipated. That too is a learning. It was meant to lead to something else. Sorry. And cheers.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) March 24, 2022
बता दें कि हर्षा विश्व क्रिकेट के जाने-माने कमेंटेटर हैं. वे कई चैनलों के लिए कमेंट्री कर चुके हैं. इसके साथ-साथ वे कई वेबसाइट्स के लिए लिख भी चुके हैं.
What just happened? Is @bhogleharsha okay???
— JD (@JaidevNandi) March 24, 2022
I NEED ANSWERS. pic.twitter.com/TrhU55gIxj
यह भी पढ़ें : IPL 2022 में स्पीडोमीटर तोड़ देगा सनराइजर्स हैदराबाद का यह गेंदबाज, स्पीड देखकर आप भी करेंगे तारीफ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)