Harsha Bhogle On Rishabh Pant: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे और T20 मैचों की सीरीज खेलेगी. वहीं, पिछले लंबे समय से खराब फॉर्म का शिकार ऋषभ पंत को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ वनडे और T20 मैचों की सीरीज के लिए ऋषभ पंत को टीम में जगह नहीं मिली है. हालांकि, भारतीय टीम मैनेजमेंट का कहना है कि ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया है. अब मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ऋषभ पंत के बाहर होने पर ट्वीट कर बड़ी बात कही है.


ऋषभ पंत पर हर्षा भोगले ने क्या कहा?


हर्षा भोगले का मानना है कि ऋषभ पंत का बाहर होना कोई हैरान करने वाला फैसला नहीं है. ऋषभ पंत लगातार फॉर्म फॉर्म से जूझ रहे थे, यह तो होना ही था. उन्होंने कहा कि ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस तरह ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के टॉप-4 बल्लेबाज हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ईशान किशन और संजू सैमसन की दावेदारी टी20 फॉर्मेट में ऋषभ पंत से मजबूत है. इस वजह से अगर ऋषभ पंत को टीम से बाहर किया गया है तो मुझे हैरानी नहीं हुई.






ईशान किशन के अलावा संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव...


हर्षा भोगले ने ईशान किशन के अलावा संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव की तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा कि ईशान किशन के अलावा संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के फैब-4 बैट्समैन हैं. गौरतलब है कि टीम इंडिया जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए टी इंडिया में ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली है. दरअसल, पिछले लंबे वक्त से लिमिटेड ओवर क्रिकेट में ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे थे.


श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम-


हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार


ये भी पढ़ें-


Russell Domingo Resign: कार्यकाल पूरा किए बिना ही बांग्लादेश के कोच डोमिंगो ने दिया इस्तीफा, भारत से टेस्ट में मिली हार के बाद किया फैसला