(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर परेशान हो सकते हैं Harshal Patel, मांजरेकर ने बताया कारण
T20 World Cup 2022: संजय मांजरेकर ने हर्षल पटेल की बॉलिंग को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में हर्षल को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
Harshal Patel T20 World Cup 2022 Team India: भारत ने टी20 विश्वकप 2022 के लिए तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को टीम में शामिल किया है. हर्षल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं. पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने हर्षल को लेकर चिंता जाहिर की है. उनका कहना है कि हर्षल ऑस्ट्रेलिया की तेज और बाउंसी पिचों पर परेशानी का सामना कर सकते हैं और यह भारत के लिए दिक्कत वाली बात होगी.
मांजरेकर ने कहा, ''हम काफी वक्त से हर्षल को देखते आ रहे हैं. जब पिच स्लो होती है तो बॉल फंसकर आती है और ऐसे में बल्लेबाज को खेलने में परेशानी होती है. लेकिन अगर पिच फ्लैट और उछाल भरी होती है तो हर्षल के लिए दिक्कत की बात होती है. ऑस्ट्रेलिया में इसी तरह की पिच मिलेगी और इस पर टीम इंडिया को विचार करना चाहिए.''
हर्षल पटेल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में दमदार प्रदर्शन किया था. इस सीजन में उन्हें 32 विकेट हाथ लगे थे. इसके बाद उन्हें भारतीय टी20 टीम में शामिल किया गया. उन्होंने नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया. इसके बाद से अब तक हर्षल 18 मैच खेल चुके हैं. इनमें उन्होंने 23 विकेट लिए हैं. वे आईपीएल के 78 मैचों में 97 विकेट ले चुके हैं.
बता दें कि टी20 विश्वकप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है. इसका पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेल जाएगा. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. भारतीय टीम में चोट से वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं. उनसे भारतीय खेमे को काफी उम्मीद होगी.
यह भी पढ़ें : IPL 2023: पुराने फॉर्मेट में लौटेगा IPL, होम ग्राउंड पर खेल सकेंगी टीमें; महिला IPL भी अगले साल से शुरू
Harmanpreet Kaur Record: हरमनप्रीत ने अपने नाम की खास उपलब्धि, टीम इंडिया के लिए बनाया बड़ा रिकॉर्ड