(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हर्षल पटेल से हरभजन सिंह तक... इन गेंदबाजों ने IPL में MS Dhoni को जीरो पर किया है आउट
MS Dhoni: पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने माही को आउट किया. लेकिन क्या आप जानते हैं अब तक आईपीएल में कितने गेंदबाजों ने महेन्द्र सिंह धोनी को जीरो पर आउट किया है?
Bowlers Who Out MS Dhoni On Duck In IPL: पिछले दिनों धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाफ महेन्द्र सिंह धोनी जीरो पर आउट हो गए. पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने माही को आउट किया. लेकिन क्या आप जानते हैं अब तक आईपीएल में कितने गेंदबाजों ने महेन्द्र सिंह धोनी को जीरो पर आउट किया है? दरअसल, इस फेहरिस्त में कई गेंदबाजों के नाम शामिल हैं. शेन वॉटसन ने सबसे पहले महेन्द्र सिंह धोनी को जीरो पर पवैलियन का रास्ता दिखायाा था. यह कारनामा उन्होंने आईपीएल 2010 में किया था.
अब तक आईपीएल में इन गेंदबाजों ने माही को जीरो पर किया है चलता
आईपीएल 2010 में शेन वॉटसन के बाद डिर्क नैनिस ने माही को जीरो पर आउट किया. इस तरह आईपीएल 2010 सीजन में महेन्द्र सिंह धोनी 2 बार जीरो पर पवैलियन लौटे. इसके बाद हरभजन सिंह ने महेन्द्र सिंह धोनी को तीसरी बार जीरो पर आउट किया. आईपीएल 2015 में हरभजन सिंह ने माही को जीरो पर आउट करने का कारनामा किया. वहीं, इस खास फेहरिस्त में आवेश खान का नाम भी शामिल है. आईपीएल 2021 में आवेश खान ने कैप्टन कूल को बिना खाता खोले आउट किया. यह आईपीएल इतिहास में चौथी बार था जब महेन्द्र सिंह धोनी जीरो पर पवैलियन लौटे.
हर्षल पटेल ने आईपीएल में पांचवीं बार माही को जीरो पर किया आउट
पिछले धर्मशाला में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने महेन्द्र सिंह धोनी को जीरो पर आउट किया. इस तरह आईपीएल इतिहास में पांचवीं बार माही बिना खाता खोले पवैलियन का रूख कर गए. हालांकि, महेन्द्र सिंह धोनी का आईपीएल करियर लाजवाब रहा है. इस विकेटकीपर बल्लेबाज के नाम आईपीएल के 261 मैचों में 137.06 की स्ट्राइक रेट और 39.04 की एवरेज से 5192 रन दर्ज हैं. साथ ही इस टूर्नामेंट में माही ने 24 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. जबकि सर्वाधिक स्कोर 84 रन है.
ये भी पढ़ें-