India vs New Zealand 3rd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मुंबई में खेला जाएगा. इस मुकाबले में हर्षित राणा को खेलने का मौका मिल सकता है. टीम इंडिया हर्षित को डेब्यू का मौका दे सकती है. भारत को न्यूजीलैंड ने सीरीज में 0-2 से हरा दिया है और अब आखिरी मैच खेला जाना है. लिहाजा हर्षित राणा को वानखेड़े स्टेडियम में टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें काफी वक्त से देख रहे हैं.


हर्षित राणा को टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यों वाली टीम में शामिल किया है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. हर्षित इस सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. लिहाजा उन्हें मुंबई में खेलने का मौका मिल सकता है. इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक हर्षित राणा का डेब्यू लगभग तय है.


राणा पर रही है गंभीर पर नजर -


टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की हर्षित राणा पर काफी नजर रही है. राणा कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते रहे हैं. वहीं केकेआर गंभीर की कोचिंग में चैंपियन बनी. राणा और गंभीर ने केकेआर में साथ काम किया है. हर्षित राणा का घरेलू मैचों में शानदार रिकॉर्ड रहा है. लिहाजा अब वे टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं.


ऐसा रहा है हर्षित राणा का करियर -


हर्षित राणा ने फर्स्ट क्लास में अभी तक 10 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 43 विकेट झटके हैं. राणा का एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 45 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है. वे लिस्ट ए के 14 मैचों में 22 विकेट ले चुके हैं. हर्षित राणा ने 25 टी20 मैचों में 28 विकेट लिए हैं. अब वे इंटरनेशनल डेब्यू के लिए तैयार हैं.


यह भी पढ़ें : KKR की रिटेंशन लिस्ट पर बहुत बड़ा अपडेट, श्रेयस अय्यर को लेकर सस्पेंस हुआ खत्म?