Harshit Rana IND vs AUS: हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा? पर्थ टेस्ट के लिए टीम इंडिया किसे देगी मौका
India vs Australia 1st Test: टीम इंडिया पर्थ टेस्ट के लिए हर्षित राणा को मौका दे सकती है. हर्षित के साथ-साथ प्रसिद्ध कृष्णा भी प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के दावेदार हैं.
India vs Australia 1st Test: टीम इंडिया पर्थ टेस्ट की तैयारी में है. विराट कोहली और केएल राहुल समेत सभी खिलाड़ी नेट्स में पसीना बहा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कप्तान रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट को छोड़ सकते हैं. उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर सकती हैं. अगर भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो हर्षित राणा को डेब्यू का मौका मिल सकता है. उनके साथ-साथ प्रसिद्ध कृष्णा भी प्रबल दावेदार हैं.
हर्षित का घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. उन्होंने बतौर तेज गेंदबाज 10 फर्स्ट क्लास मैचों में 43 विकेट झटके हैं. हर्षित का एक पारी 45 रन देकर 7 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. उन्होंने लिस्ट ए में 22 विकेट झटके हैं. अब वे टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. हेड कोच गौतम गंभीर ने हर्षित को काफी करीब से देखा है. लिहाजा वे हर्षित पर भरोसा जता सकते हैं. उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है.
प्रसिद्ध कृष्णा भी पर्थ टेस्ट के दावेदार -
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जगह लगभग तय है. इनके साथ-साथ हर्षिता या प्रसिद्ध कृष्णा को चुनना है. प्रसिद्ध का डोमेस्टिक रिकॉर्ड अच्छा रहा है. वे भारत के लिए अभी तक दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 2 विकेट लिए हैं. कृष्णा ने 21 फर्स्ट क्लास मैचों में 75 विकेट झटके हैं.
टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया में ये होगा शेड्यूल -
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला 30 नवंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिसबेन में आयोजित होगा. अगर चौथे टेस्ट की बात करें तो यह मेलबर्न में 26 दिसंबर से आयोजित होगा. वहीं आखिरी टेस्ट मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : IPL 2025 Auction: KKR ने आवेश खान को 10 करोड़ में खरीदा, RCB ने साई किशोर पर लगाया दांव, ये रही मॉक ऑक्शन लिस्ट