IND vs BAN 2nd T20I Harshit Rana: भारत और बांग्लादेश के टीमें आज यानी 09 अक्टूबर, बुधवार को दूसरे टी20 के लिए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इससे पहले ग्वालियर में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने में जीत दर्ज की थी. ग्वालियर में खेले गए मुकाबले में तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. अब दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टी20 में हर्षित राणा (Harshit Rana) को डेब्यू करना का मौका मिल सकता है.


हर्षित दिल्ली से ही आते हैं. ऐसे में वह अपने होम क्राउड के सामने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रख सकते हैं. आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए हार्षित ने शानदार प्रदर्शन किया था. जहां टूर्नामेंट लगभग सभी गेंदबाजों की कुटाई हो रही थी, वहां हर्षित काफी किफायती साबित हुए थे.


हर्षित ने 2024 के आईपीएल में 13 मुकाबले खेले. इन मैचों की 11 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 20.15 की औसत से 19 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उन्होंने 9.08 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे. हर्षित ने अपनी स्लोअर गेंदों से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था. 


बता दें कि यह पहला मौका नहीं कि जब हार्षित को टीम इंडिया में शामिल किया गया हो. इससे पहले श्रीलंका दौरे पर भी हर्षित को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था. हालांकि श्रीलंका दौरे पर उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था. अब बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में हार्षित के डेब्यू की उम्मीद की जा रही है. 


अब तक ऐसा रहा करियर 


डोमेस्टिक में दिल्ली के लिए खेलने वाले हार्षित ने अब तक 9 फर्स्ट क्लास, 14 लिस्ट ए और 25 टी20 मैच खेल लिए हैं. फर्स्ट क्लास की 16 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 24.75 की औसत से 36 विकेट चटका लिए हैं. इसके अलावा लिस्ट ए की 14 पारियों में उन्होंने 23.45 की औसत से 22 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. बाकी टी20 की 23 पारियों में उन्होंने 23.64 की औसत और 8.94 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 28 विकेट अपनी झोली में डाल लिए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, लेकिन फंस गए दो बड़े पेंच