Harshit Rana Border–Gavaskar Trophy 2024-25: तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने भले ही अब तक टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेला, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है. अब हार्षित ने कहा कि उन्हें इस चीज का पहले से ही एहसास हो गया था कि वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. 


बता दें कि हर्षित को इससे पहले भी कुछ मौकों पर टीम इंडिया का हिस्सा बनाया जा चुका है, लेकिन उन्हें अब तक अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करना का मौका नहीं मिला. आईपीएल 2024 के 13 मैचों में शानदार गेंदबाजी की बदौलत 19 विकेट चटकाने वाले हर्षित को अच्छी पहचान मिली. इसके अलावा हर्षित टूर्नामेंट में अपनी फ्लाइंग किस के लिए मशहूर हुए. 


अब हर्षित ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, "ग्राउंड पर मुझमें जो कॉम्पिटेटिवनेस और एटीट्यूड है, मैं उस तरह का क्रिकेट खेलना पसंद करता हूं जैसा ऑस्ट्रेलिया करता है." इसके आगे हर्षित ने कहा, "मुझे आभास था कि मैं ऑस्ट्रेलिया जा सकता हूं क्योंकि उन्होंने मुझे टेस्ट टीम के साथ रखा था और हम तैयारी कर रहे थे. 


आगे हार्षित ने टीम इंडिया के साथ गुजारे वक्त को लेकर कहा, "यह एहसास सिर्फ क्रिकेट से जुड़ा नहीं है, बल्कि पूरी जिंदगी के बारे में है और एक खिलाड़ी अपनी जिंदगी बनाता है. एक क्रिकेटर के रूप में मैं भारतीय टीम के साथ रहकर काफी आगे बढ़ा हूं."


अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हर्षित को मौका मिलता या नहीं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुल पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जिनकी शुरुआत 22 नवंबर से होगी. 


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड


रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर


रिजर्व- मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद. 


 


ये भी पढ़ें...


Hardik Pandya: अगस्त्य से मिले हार्दिक पांड्या, दिल को छू जाएगी बाप-बेटे की यह तस्वीर