(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हर्षित राणा के बीमार होने से KKR को हुआ करोड़ों का फायदा?
IPL 2025: हर्षित राणा वायरल इंफेक्शन के चलते बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. हर्षित की बीमारी केकेआर के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.
IPL 2025 Harshit Rana KKR: अनकैप्ड तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था. हालांकि हर्षित को डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 में हर्षित वायरल इंफेक्शन के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. हर्षित की यह बीमारी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.
आईपीएल की रूल बुक के मुताबिक, अगर कोई खिलाड़ी 31 अक्टूबर से पहले अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करता है तो उसे कैप्ड माना जाएगा.
अब टीम इंडिया को 05 नवंबर तक न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी. सीरीज के लिए टीम इंडिया के एलान हो चुका है. हार्षित को मुख्य स्क्वॉड में जगह नहीं मिली. हालांकि उन्हें ट्रेवलिंग रिजर्व में रखा गया है. ऐसे में हर्षित का 31 अक्टूबर तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर पाना काफी मुश्किल दिख रहा.
केकेआर को होगा फायदा
हर्षित आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. ऐसे में केकेआर उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन कर सकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीमें अनकैप्ड खिलाड़ियों को 4 करोड़ रुपये में रिटेन कर पाएंगी. टीमों पास ज्यादा से ज्यादा 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी. ऐसे में हर्षित केकेआर के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि केकेआर किस तरह से हर्षित को अपनी टीम से जोड़ती है.
हार्षित ने आईपीएल 2024 में किया था कमाल
हर्षित ने आईपीएल 2024 में 13 मैच खेले. इन मैचों की 11 पारियों में उन्होंने 20.15 की औसत से 19 विकेट झटके थे, जिसमें उनका बेस्ट 3/24 का रहा. इस दौरान हार्षित ने 9.08 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे.
वहीं हर्षित के ओवरऑल आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में 21 मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 19 पारियों में हर्षित 23.24 की औसत से 25 विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 9.05 की इकॉनमी से रन खर्चे.
ये भी पढ़ें...
IPL 2025: भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक को रिलीज करने के मूड में SRH! कप्तान पर भी गिरेगी गाज?