Harshit Rana IND vs BAN 3rd T20: टीम इंडिया हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेलेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस मैच से पहले एक अहम अपडेट दिया है. हर्षित राणा की डेब्यू को लेकर चर्चा था. लेकिन वे सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे. हर्षित राणा बीमार हो गए हैं. वे टीम इंडिया के साथ स्टेडियम तक नहीं आ पाए.
हर्षित राणा राइट आर्म फास्ट बॉलर हैं. वे घरेलू मैचों में दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. इसके साथ-साथ आईपीएल में भी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. हर्षित को इसी वजह से टीम इंडिया में जगह मिली. वे डेब्यू भी कर सकते थे. लेकिन बीमार होने की वजह से तीसरे टी20 के लिए मौका नहीं मिला. हर्षित राणा वायरल इंफेक्शन का शिकार हो गए हैं. राणा की तबियत इतनी खराब है कि वे स्टेडियम तक भी नहीं आ सके.
हर्षित राणा ने गंवाया डेब्यू का मौका -
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने हर्षित को काफी करीब से देखा है. वे आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं. लेकिन उन्होंने टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका गंवा दिया. हर्षित राणा ने अभी तक 25 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 28 विकेट झटके हैं. हर्षित का एक टी20 मैच में 24 रन देकर 3 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
अब तक ऐसा रहा है रिकॉर्ड -
हर्षित राणा ने अभी तक 9 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 36 विकेट झटके हैं. राणा 14 लिस्ट ए मैच भी खेल चुके हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 22 विकेट झटके हैं. हर्षित राणा 25 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इसमें 28 विकेट लिए हैं. राणा को आईपीएल 2025 के ऑक्शन में मोटी रकम मिल सकती है. अगर उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिटेन किया तब भी फायदा हो सकता है. राणा की सैलरी बढ़ जाएगी.
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, वर्ल्ड कप में रास्ते से हट गया सबसे बड़ा खतरा! सेमीफाइनल की राह हुई आसान