(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rinku Singh: टी20 वर्ल्ड कप टीम के लिए रिंकू सिंह की जगह पक्की! हैरान करने वाले हैं इस बल्लेबाज के आंकड़ें
Team India: लेकिन क्या रिंकू सिंह ने वर्ल्ड कप टीम के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है? दरअसल, रिंकू सिंह का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है. खासकर, जिस आसानी से बड़े शॉट लगाते हैं, वह काबिलेतरीफ है.
T20 World Cup 2024: तकरीबन 5 महीने बाद टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर यह टूर्नामेंट खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड क्या होगी? यह सवाल बना हुआ है, लेकिन क्या रिंकू सिंह ने वर्ल्ड कप टीम के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है? दरअसल, रिंकू सिंह का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है. खासकर, जिस आसानी से बड़े शॉट लगाते हैं, वह काबिलेतरीफ है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान सीरीज में रिंकू सिंह ने अपनी छाप छोड़ी.
टी20 फॉर्मेट में लाजवाब हैं रिंकू सिंह के आंकड़ें...
आंकड़ें बताते हैं कि अब तक रिंकू सिंह ने भारत के लिए 15 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 176.23 की स्ट्राइक रेट 356 रन बनाए हैं. इस खिलाड़ी इंटरनेशनल टी20 मैचों में 31 चौके और 20 छक्के जड़े हैं. इसके अलावा आईपीएल 2023 सीजन में रिंकू सिंह ने 14 मैचों में 149.53 की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए. इस सीजन उन्होंने 31 चौके और 21 छक्के जड़े थे. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर यादगार जीत दिलाई थी.
22 रनों पर 4 विकेट गवांकर संघर्ष कर थी टीम इंडिया, फिर रिंकू सिंह...
अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम 22 रनों पर 4 विकेट गवांकर संघर्ष कर थी, लेकिन इसके बाद रिंकू सिंह ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पारी को संभाल लिया. रिंकू सिंह 39 गेंदों पर 69 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 6 छक्के जड़े थे. वहीं, रोहित शर्मा के शतक और रिंकू सिंह की तूफानी पारी की बदौलत भारतीय टीम ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रनों का स्कोर बनाया.
ये भी पढ़ें-