T20 World Cup 2021: टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद से टीम के तेज गेंदबाज हसन अली लगातार आलोचनाओं के शिकार हो रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि मैच के 19वें ओवर में उन्होंने मैथ्यू वेड का कैच टपका दिया था. इसके बाद वेड ने अगली तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़कर पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन ली थी. पाकिस्तानी फैंस इस हार को पचा नहीं पा रहे हैं. सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक हसन अली पर उनका गुस्सा फूट रहा है. अब हसन अली ने पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों से माफी मांगी है.


हसन ने ट्विटर पर अपनी पोस्ट में लिखा है, 'मुझे पता है कि आप सभी दुखी होंगे क्योंकि मेरी परफार्मेंस आप सभी की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. मुझसे ज्यादा निराश कोई और नहीं होगा. आप मुझसे उम्मीदें बनाए रखें. मैं अपनी शीर्ष स्तर की कोशिशों के साथ पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा करना चाहता हूं. यह अवरोध मुझे और ज्यादा मजबूत बनाएगा'






हसन अली से कैच छुटना था मैच का टर्निंग पॉइंट
टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच का टर्निंग पॉइंट था 19वें ओवर की तीसरी गेंद. शाहीन आफरीदी की इस गेंद पर मैथ्यू वेड ने डीप मिड विकेट पर बड़ा शॉट लगाया था. हसन अली गेंद के ठीक नीचे आ चुके थे लेकिन कैच नहीं पकड़ पाए. मैथ्यू वेड का कैच ड्रॉप हुआ.. आफरीदी की लाइन लेंथ बिगड़ी और फिर मैथ्यू वेड ने अगली 3 गेंदों पर लगातार 3 छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी.


यह भी पढ़ें..


Cricket Memories: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट की तीन न भूल पाने वाली भिड़ंत..


T20 World Cup Final: न्यूजीलैंड ने 2019 वर्ल्ड कप फाइनल की हार का बदला ले लिया, अब 2015 का हिसाब चुकता करने की तैयारी