पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली पहले से बेहतर, बोर्ड ने किया मदद का एलान
बोर्ड ने पिछले महीने जारी की गई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से स्टार खिलाड़ी को बाहर कर दिया था.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली के लिए राहत की खबर है. हसन अली अपनी कमर की चोट से उभर रहे हैं. हसन अली जल्द ही अपनी चोट से उभरकर क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हसन अली को वित्तिय मदद देने का एलान भी किया है.
पिछले महीने हसन अली को तगड़ा झटका लगा था. हसन अली पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद से ही कमर की चोट से जूझ रहे हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से भी बाहर कर दिया था. पीसीबी का कहना था कि हसन अली को उनकी खराब फिटनेस की वजह से कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया गया.
पीसीबी ने कहा है कि हसन पीठ दर्द से उभरने के लिये लाहौर स्थित न्यूरोसर्जन आसिफ बाशिर, आस्ट्रेलिया के पीटर ओ सुलिवान और पीसीबी चिकित्सा टीम की देखरेख में हैं. हसन अली ने पिछले सप्ताह दो घंटे तक ऑनलाइन रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम में भाग लिया था.
पीसीबी के चिकित्सा बोर्ड के प्रमुख डा. सोहेल सलीम ने कहा, ''अभी वह इस कार्यक्रम के शुरुआती चरण में है. हम अगले पांच सप्ताह तक उसकी प्रगति पर नजर रखेंगे और इसके बाद ही भविष्य को लेकर कोई फैसला करेंगे.'' हसन ने अब तक नौ टेस्ट, 53 वनडे और 30 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.
नस्लभेद के खिलाफ खड़े हुए आर्चर, कहा- यह ठीक नहीं है वेस्टइंडीज़ के दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान, कहा- टी-20 विश्व कप न होने पर BCCI को इस साल IPL कराने का अधिकार