पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हसन अली की चोट को लेकर नई जानकारी सामने आई है. हसन अली पिछले काफी वक्त से कमर की चोट से परेशान हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक हसन अली को अपनी चोट की सर्जरी करवाने के लिए विदेश जाना पड़ सकता है. इस चोट की वजह से करीब 6 महीनों तक हसन अली क्रिकेट के मैदान पर नहीं उतर पाएंगे. दो दिन पहले ही पीसीबी ने हसन अली को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हसन अली पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही चोट से परेशान हैं. फरवरी-मार्च में खेली गई पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान हसन अली को कमर के दर्द से जूझना पड़ा. पीसीबी के एक सूत्र ने बताया कि अप्रैल के अंत में हसन अली की चोट काफी बढ़ गई है. हसन अली इस चोट का ईलाज करवाने के लिए ऑस्ट्रेलिया या फिर किसी दूसरे देश में जा सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हसन अली के पास दो विकल्प हैं. पीसीबी के सोर्स ने कहा, ''हसन अली के पास दो विकल्प हैं. या तो वह लंबा ईलाज करवा सकते हैं या फिर उन्हें सर्जरी करवानी होगी. हालांकि सब कुछ डॉक्टर्स की सलाह पर निर्भर करता है.''
13 मई को पीसीबी ने बड़ा कदम उठाते हुए हसन अली, वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था. हसन अली ने इस बात पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक ट्वीट भी किया था. लेकिन बाद में उन्होंने वह ट्वीट डिलीट कर दिया.
पाकिस्तान के कोच मिस्बाह उल हक ने जानकारी दी थी कि हसन अली को उनकी फिटनेस की समस्या की वजह से ही कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किया गया है. बता दें कि हसन अली 2017 में चैंपियनशिप ट्रॉफी के दौरान हीरो बनकर उभरे थे. इसके अलावा लंबे समय तक पाकिस्तान के ट्वेंटी-ट्वेंटी रैंकिंग में नंबर वन बने रहने में हसन अली ने अहम योगदान दिया.
रवींद्र जडेजा का नया वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने की तलवारबाजी सिखाने की मांग