Hasan Ali: 'मेरी भी ख्वाइश है कि मैं IPL खेलूं', पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली का बड़ा बयान
Hasan Ali, IPL: पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने एक इंटरव्यू में आईपीएल खेलने की इच्छा जाहिर की है.
Hasan Ali On IPL: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली आईपीएल में खेलने की बहुत ख्वाइश रखते हैं. उन्होंने खुद यह बात एक इंटरव्यू में स्वीकार की है. हसन अली ने कहा है कि उनकी ख्वाइश है कि वह भी एक दिन आईपीएल खेलें.
'समां लाउंज' पर बातचीत करते हुए हसन अली ने कहा, 'हर खिलाड़ी आईपीएल खेलना चाहता है और मेरी भी यह ख्वाइश है कि मैं उस लीग में खेलूं. वह दुनिया की सबसे बड़ी लीग में से एक है. अगर मुझे भविष्य में मौका मिला तो मैं जरूर वहां खेलंगूा.'
IPL 2008 में खेले थे पाक क्रिकेटर्स
IPL के पहले सीजन में पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इस लिस्ट में शोएब मलिक, शोएब अख्तर, कामरान अकमल, सोहेल तनवीर और शाहीद अफरीदी जैसे बड़े नाम शामिल थे. 2008 के इस सीजन में पाक खिलाड़ियों ने खूब धमाल भी मचाया था. सोहेल तनवीर तो सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे थे. वह पर्पल कैप विनर थे. हालांकि इस सीजन के बाद ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आईपीएल खेलने पर पाबंदी लग गई थी.
मुंबई हमले ने बंद कर दिए दरवाजे
नवंबर 2008 में हुए मुंबई हमले में पाकिस्तान का हाथ सामने आने के बाद भारत ने पड़ोसी देश के साथ सभी तरह के संबंध खत्म कर लिए थे. पाकिस्तान के साथ बातचीत से लेकर व्यापार तक सब कुछ लगभग खत्म सा हो गया था.आईपीएल में भी पाक खिलाड़ियों का विरोध हुआ, जिसके बाद आईपीएल कमिटी को पाक क्रिकेटर्स के आईपीएल खेलने पर बैन लगाना पड़ा. तब से लेकर अब तक पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा हैं हसन अली
हसन अली को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान जाने वाली टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया है. 30 नवंबर को वह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. फिलहाल वह पाकिस्तान टीम के ट्रेनिंग कैंप में है. यह कैंप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी के मकसद से लगाया गया है.
यह भी पढ़ें...