22 साल के पाकिस्तानी ओपनर हसन नवाज का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बना डाला सबसे तेज शतक; बाबर आजम का रिकॉर्ड टूटा
Hasan Nawaz: पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हसन नवाज ने सिर्फ 44 गेंद में शतक जड़ इतिहास रच दिया है. नवाज ने बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Hasan Nawaz fastest t20 international century for pakistan: 22 साल के पाकिस्तान के युवा ओपनर हसन नवाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. हसन नवाज ने कीवियों के खिलाफ तीसरे टी20 में सिर्फ 44 गेंद में शतक जड़ा. इसके साथ ही नवाज अब टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने पूर्व कप्तान बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
हसन नवाज ने ऑकलैंड में खेले गए तीसरे टी20 में 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 44 गेंद में शतक जड़ दिया. उन्होंने 45 गेंद में नाबाद 105 रन बनाए. इस दौरान हसन के बल्ले से 10 चौके और 7 छक्के निकले. हसन नवाज अब पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. पहले यह रिकॉर्ड बाबर आजम (49 गेंद) के नाम था.
पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
हसन नवाज- 44 गेंद (2025, न्यूजीलैंड के खिलाफ)
बाबर आजम- 49 गेंद (2021, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ)
अहमद शहजाद- 58 गेंद (2014, बांग्लादेश के खिलाफ)
बाबर आजम 58 गेंद (2023, न्यूजीलैंड के खिलाफ)
पाकिस्तान ने 9 विकेट से जीता तीसरा टी20
तीसरा टी20 में पाक टीम ने 9 विकेट से जीता. न्यूजीलैंड की टीम तीसरे टी20 में 19.5 ओवर में 204 रनों पर ऑलआउट हुई थी. कीवी टीम के लिए मार्क चैपमैन ने 44 गेंद में 11 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 94 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में पाकिस्तान ने सिर्फ एक विकेट खोकर 16 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. पाक के लिए ओपनर हसन नवाज ने सिर्फ 44 गेंद में शतक जड़ा. उनके बल्ले से 10 चौके और 7 छक्के निकले. मोहम्मद हारिस ने 20 गेंद में 41 रनों की पारी खेली. कप्तान सलमान अली आगा ने भी अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 31 गेंद में 51 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और दो छक्के निकले. पांच मैचों की टी20 सीरीज अब 2-1 पर है. सीरीज में कीवी टीम अब भी आगे है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

