इंग्लैंड के ओपनर हसीब हमीद की पांच साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. हमीद को भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चुना गया है. हमीद ने भारत के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में शतक जड़कर ही नेशनल टीम में वापसी का जश्न मनाया है. काउंटी सिलेक्ट इलेवन की ओर से तीन दिन के प्रैक्टिस मैच में हमीद ने 246 गेंदों में 112 रन बनाए


हमीद के शतक की बदौलत ही काउंटी सिलेक्ट इलेवन दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सम्मानजनक स्थिति में नज़र आ रहा है. काउंटी सिलेक्ट इलवेन ने 56 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे. हमीद ने लिंडन जेम्स (27) के साथ पांचवें विकेट के लिए 75 रन जोड़े.  हमीद का पारी में 13 चौके शामिल रहे.


हमीद पहली बार चर्चा उस वक्त आए थे जब 2016 में इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा कर रही थी. 19 साल की उम्र में हमीद को इंग्लैंड की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला था. अपने डेब्यू टेस्ट में ही अर्धशतक जड़कर हमीद ने सभी को खूब प्रभावित किया. 


हमीद ने हासिल किया अपना फॉर्म


लेकिन उसी दौरे पर हमीद तीन मैच खेलने के बाद चोटिल हो गए. इस बीच घरेलू क्रिकेट में फॉर्म ने भी हमीद का साथ छोड़ दिया और उन्हें इंग्लैंड की टीम के लिए अनदेखा किया जाने लगा. लेकिन इस साल काउंटी क्रिकेट में हमीद अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे हैं और इसी वजह से पांच साल के लंबे अंतराल के बाद उनकी इंग्लैंड की टीम में वापसी हुई है.


प्रैक्टिस मैच की बात करें तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत मजबूत स्थिति में नज़र आ रहा है. भारत के पहली पारी के 311 रन के जवाब में काउंटी सिलेक्ट इलेवन 9 विकेट के नुकसान पर 220 रन बना चुका है. काउंटी सिलेक्ट इलेवन भारत से पहली पारी के आधार पर 91 रन पीछे है. 


भारत के गेंदबाज प्रैक्टि मैच में शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. उमेश यादव ने अब तक तीन विकेट हासिल किए हैं. मोहम्मद सिराज भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दो विकेट ले चुके हैं जबकि बुमराह के खाते में एक विकेट गया है.


IND Vs County XI: मोहम्मद सिराज और उमेश यादव की शानदार गेंदबाजी, काउंटी 11 के खिलाफ भारत की पकड़ मजबूत