वर्ल्ड कप 2019 SA vs NZ: वनडे में सबसे तेज 8,000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने अमला
इसी के साथ अमला अपने देश के लिए 8,000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज भी बन गए हैं. डीविलियर्स सबसे तेजी से आठ हजार रन तक पहुंचने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं.
![वर्ल्ड कप 2019 SA vs NZ: वनडे में सबसे तेज 8,000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने अमला hashim amla becomes 2nd batsman to score 8000 runs in odi वर्ल्ड कप 2019 SA vs NZ: वनडे में सबसे तेज 8,000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने अमला](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/02/hashimamla1702.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 8,000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. 36 साल के अमला ने आईसीसी विश्व कप-2019 में बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में यह मुकाम हासिल किया.
अमला ने 176 पारियों में आठ हजार रन बनाए हैं जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यह उपलब्धि 175 पारियों में हासिल कर ली थी. कीवी टीम के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले अमला को यहां तक पहुंचने के लिए 24 रनों की जरूरत थी.
इसी के साथ अमला अपने देश के लिए 8,000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज भी बन गए हैं. उनसे पहले जैक कालिस, अब्राहम डीविलियर्स, हर्शल गिब्स यह मुकाम हासिल कर चुके हैं.
डीविलियर्स सबसे तेजी से आठ हजार रन तक पहुंचने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने 182 पारियों में इस आंकड़े को छुआ था. उनके बाद भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली और रोहित शर्मा का नंबर है. इन दोनों 200 पारियों में यहां तक पहुंचे थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)