साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज हाशिम अलमा ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के वनडे में सबसे तेज 27 शतक बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में अमला ने 120 गेंदों में 108 रनों की शतकीय पारी खेली.


अमला ने यह 27वां शतक अपनी 167वीं पारी में पूरा किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था जिन्होंने वनडे में सबसे तेज 27 शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. कोहली ने अपना 27वां शतक 169 पारियों में पूरा किया था.


इस रिकॉर्ड के अलावा शतकों के मामले में विराट कोहली अमला से कहीं आगे निकल गए हैं. वनडे क्रिकेट में अबतक विराट कोहली 211 पारियों में कुल 39 शतक लगा चुके हैं.


पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में अमला की शकतीय पारी के पारी बावजूद साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 266 रनों का स्कोर खड़ा किया.


साउथ अफ्रीका के लिए अमला के अलावा रेजा हेंनरिक्स ने 45, रासी वान डर डुसेन ने 93 और डेविड मिलर ने 16 रनों की पारी खेली.


साउथ अफ्रीका के 266 रनों के जवाब में पाकिस्तान की टीम ने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर 49.1 ओवर में पांच विकेट से मुकाबले को जीत लिया. इसके साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.


लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक और फकर जमान ने सधी हुई शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की.


पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक इमाम उल हक ने 86 रनों की पारी खेली. इमाम के अलावा मोहम्मद हफीज ने 71, बाबर आजम ने 49, फकर जमान ने 25, शादाब खान ने 18 और शोएब मलिक ने 12 रनों की पारी खेली.


साउथ अफ्रीका के लिए डुआने ओलिवर ने दो विकेट लिए जबकि एंडिले फेहलुकवेओ, इमरान ताहीर और रेजा हेंरिक्स को एक-एक सफलता हासिल हुई.