Hashmatullah Shahidi on AFG vs ENG: वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को बड़ा उलटफेर हुआ. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से धो डाला. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 284 रन बनाए, जवाब में इंग्लिश टीम महज 215 रन पर ऑलआउट हो गई. इस ऐतिहासिक जीत के बाद अफगान टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी बेहद गदगद नजर आए. उन्होंने इस जीत को वनडे क्रिकेट में अफगान टीम की सर्वश्रेष्ठ जीत बताया.


शाहिदी ने कहा, 'मैं बेहद खुश हूं. मेरे साथी खिलाड़ी भी बहुत खुश हैं. यह सर्वश्रेष्ठ जीत थी. इस जीत ने अगले मुकाबले के लिए हमें आत्मविश्वास से लबरेज कर दिया है. हमारा पूरा देश आज बेहद खुश होगा. हमारे सलामी बल्लेबाजों को इसका बहुत ज्यादा क्रेडिट जाता है. बदकिस्मती से अच्छी शुरुआत के बाद हमने एक बार फिर बैक टू बैक विकेट गंवाए. हमें इस बारे मं सोचना होगा. हमें इस मैच में अच्छी शुरुआत मिली थी और इसका श्रेय गुरबाज को जाता है.'


शाहिदी ने टीम परफॉर्मेंस को खूब सराहा
शाहिदी ने इस दौरान अपने साथी खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस को भी बारी-बारी से सराहा. उन्होंने कहा, 'इकराम हमारे साथ पिछले दो साल से हैं लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. मैंने और कोच ने उन पर भरोसा दिखाया और उन्होंने अच्छा खेल दिखाया.' मूजीब की ऑलराउंडर परफॉर्मेंस पर उन्होंने कहा, 'श्रीलंका में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी. आज उन्होंने हमारे लिए महत्वपूर्ण रन बनाए.' अपनी टीम के स्पिनर्स पर उन्होंने कहा, 'हमें उनके लिए कुछ रन बनाने होते हैं. पूरी दुनिया जानती है कि वह कितने बेहतर गेंदबाज हैं. हमें हमारे स्पिनर्स पर गर्व है.'


'बल्लेबाजों को स्पिन के खिलाफ हो रही थी मुश्किलें'
शाहिदी ने आगे कहा, 'गेंदबाजी में फजल ने मूजीब के साथ हमें अच्छी शुरुआत दिलाई. बेयरस्टो का विकेट महत्वपूर्ण था. मैं बल्लेबाजी के दौरान ही जान गया था कि विकेट से बल्लेबाजों को स्पिनर्स के खिलाफ ज्यादा मदद नहीं मिल रही है. जब मैं पवेलियन लौटा तो मैंने सोचा ही था कि इस पिच पर 280-290 का स्कोर सुरक्षित रहेगा.'


यह भी पढ़ें...


Rohit vs Virat: रन और शतक से लेकर एवरेज तक, वर्ल्ड कप में हर तरह से विराट पर भारी हैं रोहित के आंकड़े