एंटी करप्शन यूनिट से पूछताछ के बाद हसीन जहां ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, शमी को बताया क्रिमिनल माइंड
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीसीसीआई एंटी करप्शन यूनिट से पूछताछ के बाद हसीन ने मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर से शमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
नई दिल्ली: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीसीसीआई एंटी करप्शन यूनिट से पूछताछ के बाद हसीन ने मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर से शमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
हसीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शमी ने मुझ पर जो आरोप लगाया है कि मैं उसके घर में काम नहीं करती थी यह सरासर झूठ है. मैंने शमी के घर में हर तरह का काम किया है जबकि कोलकाता में मैंने अपने घर के लिए दो-दो काम करने वाली को लगा रखा है और इस बात का सबूत भी मेरे पास है. मैं शमी के माता-पिता के पैर तक दबाए हैं.
हसीन ने कहा, 'शमी एक क्रिमिनल माइंड का इंसान है. वो अपनी गुनाहों और गलतियों को छिपाने के लिए झूठ पर झूठ पर बोले जा रहा है. वो जिन लड़कियों से बात करता था उसकी पूरी लिस्ट है मेरे पास.'
हसीन ने शमी पर आरोप लगाते हुए कहा, 'शमी अपना सोशल मीडिया अकाउंट खुद चलाते थे. मुझे तो पता भी नहीं था कि वो कौन-कौन सा अकाउंट चलाता है लेकिन जैसे ही मुझे पता चला दिल्ली पहुंचते ही शमी ने सारा पासवर्ड बदल लिया. मुझे पास एक भी पासवर्ड मालूम नहीं है.'
बहन से नहीं मिलने देने के शमी के आरोप पर सफाई देते हुए हसीन ने कहा, 'मैंने शमी की बहन की शादी करवाई है जबकि शमी ने मुझपर आरोप लगाया है कि मैंने उसको उसकी बहन से दूर कर दिया है.'
शमी पर आरोप लगाते हुए हसीन ने कहा, 'ये मामला अब बिल्कुल भी निजी नहीं रह गया है और इस लड़ाई को मैं और आगे तक ले जाउंगी. शमी ने जो गंदा काम किया है वो माफी के लायक नहीं है. मैं अपनी लड़ाई अकेले दमपर लड़ने के लिए तैयार हूं. नारी समाज के मेरा अनुरोध है कि इस लड़ाई में मेरा साथ ताकि कोई पति किसी पत्नी के साथ इस तरह की हरकत नहीं कर पाए.'
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख सौरव गांगुली के बारे में बात करते हुए हसीन ने कहा कि, 'सौरव दादा से मेरी फोन पर बात हुई थी और मैंने उन्हें शमी के बारे में बताया था. ये बात तब की है जब मैंने सोशल मीडिया पर शमी के बारे में कुछ भी पोस्ट नहीं किया था. दादा ने मुझसे कहा कि वे सप्ताह बाद मुझे फोन करेंगे लेकिन उन्होंने शायद इसलिए फोन नहीं किया क्योंकि ये हमारा आपसी मामला है.'
हसीन ने कहा, 'मैं चाहती हूं शमी पूरी दुनिया के सामने अपनी गलती माने.'