अमरोहा: क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां आज अचानक उत्तर प्रदेश के अमरोहा जा पहुंची. हसीन ने कहा कि ये उनका ससुराल है और वो अपने इस घर में रहेंगी. हालांकि जब हसीन गांव पहुंची तो घर में ताला लगा हुआ था. उन्होंने शमी के गांव सहसपुर अली नगर में पहुंच कर यूपी पुलिस पर आरोप लगाया कि शमी के परिवार वालों से अमरोहा पुलिस मिली हुई है.


हसीन जहां ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, "मेरे आने की सूचना डिडौली थाने की पुलिस ने शामी के परिवार वालों को लीक की, जिसके कारण मेरे गांव पहुंचते ही शमी की मां और भाई घर में ताला लगा कर भाग गए." हसीन ने बताया कि उन्होंने शमी के परिवारवालों को गांव से बाहर जाते हुए देखा था. हसीन जहां गांव जाने से पहले कोतवाली डीडौली पहुंची थीं, ताकि उन्हें पुलिस की सुरक्षा मिल सके.



हालांकि हसीन का कहना है कि एक पुलिस वाले ने थाने से ही फोन कर के गांव में शमी के घर ये सूचना दे दी की हसीन गांव आ रही है. इसलिए शमी के घर वाले ताला लगा कर चले गए. शमी के गांव पहुंची हसीन जहां ने पुलिस, शमी के रिश्तेदारों और गांववालों के बीच पंचायत में अपनी बात रखी और घर का ताला खुलवाने की मांग की. हसीन के साथ उनकी बेटी और उनके क़ानूनी सलाहकार वकील भी गांव आये हुए थे.



हसीन जहां का आरोप है की अमरोहा पुलिस शमी और उसके भाई का साथ दे रही है, जबकि शमी के भाई पर पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. अब गांव में ही रह कर हसीन जहां शमी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. उनका कहना है की ये उनका ससुराल है और वो अपने इस घर में रहेंगी. हसीन की मांग है कि पुलिस घर का ताला खुलवाए और उन्हें गांव में रहने की इजाज़त मिले. हसीन जहां के गांव में आ जाने से अब शमी और हसीन जहां का विवाद दोबारा से सुर्ख़ियों में आ गया है.