नई दिल्ली/कोलकाता: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच की लड़ाई अब थाने पहुंच चुकी है. हसीन हर दिन नये खुलासे के साथ शमी की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं. तो वहीं शमी का कहना है कि घर का झगड़ा था, घर में ही रहता तो अच्छा था.
इस बीच हसीन जहां से कोलकाता में ज्वाइंट सीपी क्राइम प्रवीण त्रिपाठी ने पूछताछ की. हसीन जहां के आरोपों के बाद उनके पिता ने भी कहा है कि वह बचपन से ही अन्याय नहीं सहती थी.
उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, 'मुझे कुछ दिनों पहले हसीन जहां ने फोन किया था उसने बताया कि हमने उसे(शमी) सुधारने के लिए दो साल से कोशिश की. स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई. हमने इसे सुधारने की कोशिश की. लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है.'
शमी की पत्नी हसीन जहां की पूरी कहानी उनके Ex-Husband की ज़ुबानी
हसीन जहां के पिता ने कहा, 'वो जब छोटी थी तभी से अन्याय नहीं देख सकती थी. मां, पिता हो या कोई और वह गलत को सहन नहीं करती थी. एक बार सलाह जरूर देती थी.'
हसीन के पिता ने साथ ही ये भी कहा कि पहले शमी अच्छा लड़का होता था. बहुत कम बोला करता था. लेकिन पिछले कुछ समय से उनके बीच क्या हो रहा है इस बारे में सिर्फ शमी और हसीन को जानकारी है.
हसीन के पिता ने कहा कि उनकी बेटी बचपन से ही स्पोर्ट्स में भी अच्छी थी, वो अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती थी. उसने डिस्ट्रिक्ट लेवल पर कई अवॉर्ड भी जीते.
शमी की पत्नी हसीन जहां बोलीं, 'सबूत मिलने के बाद बदल गया शमी का बर्ताव'
हसीन जहां के पिता ने ये भी कहा कि अभी इस मामले में उन्होंने किसी से मुलाकात नहीं की है. लेकिन ये मामला इतना गंभीर हो गया है कि अब मुलाकात करनी ही पड़ेगी.
खबर है कि अब पुलिस जल्द ही मोहम्मद शमी से पूछताछ कर सकती है. उनके खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पत्नी ने उनपर दूसरी महिलाओं से संबंध, मारपीट, पाकिस्तानी लड़की से बातचीत और मैच फिक्सिंग जैसे आरोप लगाए हैं.
हालांकि शमी शुरुआत से ही सभी आरोपों से इनकार करते रहे हैं. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए शमी ने शनिवार को कहा, 'मैं अभी भी और आखिरी दम तक, जब तक मेरे अंदर जान है, यही कोशिश करूंगा कि मेरे घर का झगड़ा घर में खत्म हो जाए. मेरे बच्चे की, मेरी पत्नी की, परिवार की इज्जत घर में ही रहे.'
EXCLUSIVE: पत्नी के आरोपों के बाद भी शमी को सबकुछ ठीक होने की उम्मीद, बेटी के नाम पर हुए भावुक
साथ ही शमी ने बच्ची के सवाल पर कहा, 'सबसे बड़ा मेरी बच्ची की जिंदगी का सवाल है, मैं हमेशा इन दोनों की जिंदगी के लिए करता रहा हूं, करता रहूंगा..लेकिन अभी सबसे बड़ा घर का जो विवाद हैं..मैं चाहता हूं कि घर का झगड़ा घर में ही खत्म हो जाए.'