कोलकाता: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच हुए विवाद में हसीन की बचपन की दोस्त मौसमी घोष ने एबीपी न्यूज़ से अहम जानकारी साझा की है. एबीपी न्यूज़ के रिपोर्टर से बातचीत के दौरान मौसमी ने बताया कि हसीन और वो बचपन में एक साथ ट्यूशन पढ़ने जाया करती थी. मौसमी ने बातचीत के दौरान बताया कि हसीन एक सुलझी और अच्छी लड़की थी. हम साथ में ट्यूशन जाया करते थे. पढ़ाई में भी वह बहुत अच्छी थी.


शेख सैफुद्दीन के साथ पहली शादी पर मौसमी ने बताया, "जब सैफुद्दीन के साथ उसकी शादी हुई तब जाकर हमें पता चला कि उसकी शादी हो गई है बाकी इस बार में मुझे में कोई जानकारी नहीं थी कि सैफुद्दीन और हसीन के बीच प्यार था या नहीं."


शमी के साथ हसीन के संबधों पर बात करते हुए मौसमी ने कहा, "मैंने शमी और हसीन के बारे में सिर्फ सुना था लेकिन जब मैंने दोनों के बारे में पेपर में पढ़ा तब मुझे यकीन हुआ. हसीन ने इस बारे में कुछ बताया नहीं था इसलिए मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी."


मौसमी ने बताया कि दो-तीन महीने पहले हसीन से उसकी वीडियो कॉलिंग के जरिए बात हुई थी जिसमें उन दोनों के बीच सिर्फ-हाय हैलो हुआ. इसके अलावा हसीन ने अपने सजनपोली वाले घर के बारे में मुझसे किराए पर लगवाने के लिए बात की थी.


शमी और हसीन के बीच चल विवाद के बारे में हसीन से मौसमी की कोई बात नहीं हुई है. मौसमी ने बताया कि दोनों के बीच क्या हुआ इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और ना ही हसीन ने कभी इस बारे में कुछ बताया. व्यक्ततिगत जीवन के बारे में उससे अधिक बात नहीं हुई है. हसीन मेरी अच्छी दोस्त रही है और मैं चाहती हूं कि शमी और उसके बीच सब कुछ जल्द ठीक हो जाए.


दोनों के बीच हुए इस विवाद में हसीन जहां ने प्रेस कॉंफ्रेंस कर कहा है कि शमी अगर अब भी चाहते हैं कि घर बचे तो वो भी इसमें सहयोग करने के लिए तैयार हो सकती हैं. इसके बाद मोहम्मद शमी ने भी मीडिया के सामने आकर कहा था, "अगर ये मुद्दा बातचीत से हल हो जाए, तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. आपसी तालमेल से इस मुद्दे को सुलझाना ही हम दोनों और हमारी बेटी के लिए सही रहेगा."