एक्सप्लोरर
Advertisement
स्मिथ से खुश नहीं पूर्व कप्तान इयान चैपल, टिम पेन की फील्डिंग में कर रहे थे बदलाव
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को पारी और 48 रनों से मात दे दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की. इस मैच के हीरो डेविड वॉर्नर रहे जहां उन्होंने पहली पारी में 335 रनों की शानदार पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल को लगता है कि स्टीव स्मिथ टीम के कप्तान टिम पेन की अनदेखी कर रहे हैं और अपने मुताबिक फील्ड सेट करने लगते हैं. उन्होंने ऐसा पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में किया. ये टेस्ट ऑस्ट्रेलिया की टीम एक पारी और 48 रनों से जीत गई थी. चैपल ने कहा कि स्मिथ लगातार पेन द्वारा लगाई गई फील्डिंग में बदलाव करते रहते हैं.
मैक्क्वेरी स्पोटर्स रेडियो पर चैपल ने कहा, "मैं आपतो बताता हूं कि मुझे पसंद नहीं है कि स्टीव स्मिथ फील्डरों की जगह बदलें. उन्होंने टिम पेन से बात की थी, वह पेन से ऑफ साइड में फील्डर की जगह बदलने की बात कर रहे थे, लेकिन मैं इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हूं कि पेन ने उन्हें स्मिथ के मुताबिक फील्डर बदला. तब स्मिथ बदलने लगे, मुझे यह पसंद नहीं आया."
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को पारी और 48 रनों से मात दे दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की. इस मैच के हीरो डेविड वॉर्नर रहे जहां उन्होंने पहली पारी में 335 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के 7वें ऐसे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने तीहरा शतक जड़ा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बिहार
चुनाव 2024
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement