Indian Cricket Team For T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया को अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज़ खेलनी थी, जो पूरी हो चुकी है. अब भारतीय खिलाड़ियों के पास वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए सिर्फ आईपीएल 2024 बाकी है. ऐसे में क्या टीम मैनेजमेंट ने विश्व के लिए खिलाड़ियों का चुनाव कर लिया है? या वर्ल्ड को लेकर भारतीय स्क्वॉड की क्या स्थिति है, इस पर कप्तान रोहित शर्मा ने जवाब दिया. 


भारतीय कप्तान ने 'जिया सिनेमा' पर बात करते हुए बताया कि वर्ल्ड कप के लिए पूरा स्क्वॉड तो नहीं, लेकिन 8-10 खिलाड़ी दिमाग में हैं. रोहित ने कहा, "हमने 15 सदस्यीय टीम तो फाइनल नहीं की है, लेकिन हमारे दिमाग में 8-10 खिलाड़ी हैं. इसलिए हम कंडीशन के हिसाब से अपना कॉम्बीनेशन बनाएंगे. वेस्टइंडीज़ में कंडीशन स्लो हैं इसलिए हम उस हिसाब से चुनेंगे"


अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा का शतक 


भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल, जहां कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खूब गरजा. मुकाबले में रोहित ने 69 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 121* रनों की पारी खेली. रोहित के बल्ले से ये शतकीय पारी तब आई, जब टीम इंडिया काफी खराब हाल में थी. ये हिटमैन का टी20 इंटरनेशनल में 5वां शतक रहा. रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. 


दो सुपर ओवर के बाद मुकाबला जीता भारत


बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला एक नहीं, बल्कि दो सुपर ओवर के बाद खत्म हुआ. पहले दोनों टीमों ने 212-212 रन स्कोर कर मैच टाई किया, जिसके बाद पहला सुपर खेला गया. पहला सुपर ओवर भी टाई पर खत्म हुआ, जिसमें दोनों टीमों ने 16-16 रन स्कोर किए. फिर दूसरे सुपर ओवर में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 11 रन बनाए और अफगानिस्तान को सिर्फ 1 रन पर ऑलआउट कर मैच अपने नाम किया.  


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AFG: विराट कोहली की चौंका देने वाली फील्डिंग, हैरतअंगेज छलांग लगाकर रोकी थी बाउंड्री; देखें वीडियो