(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 World Cup 2024: क्या करेगा अफगानिस्तान? हर बार हुआ है फेल; सुपर 8 में भारत फिर लहराएगा परचम!
T20 World Cup 2024: सुपर 8 में आज भारत का सामना अफगानिस्तान से होगा. विराट कोहली और रोहित शर्मा, दोनों इस टीम के खिलाफ शतक लगा चुके हैं.
T20 World Cup 2024: सुपर 8 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं, जिनमें दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड अपना-अपना पहला मैच जीत चुके हैं. अब 20 जून को भारत और अफगानिस्तान आमने-सामने होंगे. हालांकि भारत बनाम अफगानिस्तान मैच पर बारिश का साया है, लेकिन मैच सुचारु रूप से चला तो इतिहास भारत के पक्ष में जाता दिख रहा है. बता दें कि भारत बिना कोई मैच हारे सुपर-8 में आया है, वहीं अफगानिस्तान की एकमात्र हार वेस्टइंडीज के खिलाफ आई थी. ऐसे में लोग जानने के इच्छुक होंगे कि क्या भारत को अपने इस पड़ोसी देश से कभी हार झेलनी पड़ी है?
क्या भारत कभी अफगानिस्तान से हारा है?
भारत और अफगानिस्तान के बीच कोई पहला टी20 मैच 2010 वर्ल्ड कप में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया 7 विकेट से विजयी रही थी. उसके बाद दोनों टीमों के 7 और मैच हो चुके हैं, जिनमें से एक को छोड़ कर सब में टीम इंडिया विजयी रही है. वह एक मुकाबला रद्द हो गया था. यानी आज तक भारत और अफगानिस्तान कुल 8 बार आमने-सामने आए हैं, जिनमें टीम इंडिया कभी हारी नहीं है. 2024 में दोनों देशों की सीरीज हुई थी, जिसमें भारतीय टीम ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।
भारत-अफगानिस्तान आखिरी भिड़ंत में 2 सुपर ओवर
भारत और अफगानिस्तान का अब तक आखिरी टी20 मैच इसी साल जनवरी में खेला गया था. 3 मैचों की सीरीज में रोहित एंड कंपनी 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी थी. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 212 रन बनाए थे, वहीं जवाब में अफगानिस्तान भी इतने ही रन बना पाई. मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, इस कारण परिणाम के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया गया. सब हैरत में तब पड़ गए जब दोनों टीमों ने सुपर ओवर में 16 रन बनाए. इस कारण परिणाम के लिए दूसरा सुपर ओवर करवाया गया, जिसमें भारत विजयी रहा था.
विराट और रोहित ठोक चुके हैं शतक
अफगानिस्तान के खिलाफ मैचों की बात करें तो भारत आज तक टी20 फॉर्मेट में हमेशा जीतता आया है. वहीं टीम इंडिया के 2 सबसे मजबूत स्तंभ कहे जाने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली, इस टीम के खिलाफ टी20 मैचों में शतक लगा चुके हैं. इसी साल जिस मैच में 2 सुपर ओवर देखे गए, उस भिड़ंत में रोहित शर्मा ने 69 गेंद में 121 रन की नाबाद पारी खेली थी. वहीं विराट कोहली ने 2022 एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंद में 122 रन बनाए थे. ऐसे में उम्मीद होगी कि सुपर 8 मैच में भी रोहित और विराट का बल्ला जरूर चले.
यह भी पढ़ें:
IND VS AFG: आज सुपर-8 के मुकाबले में पूरी तरह बदली नजर आएगी टीम इंडिया? जानें संभावित प्लेइंग XI