IND vs PAK T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान किसी विश्व कप मैच में पहली बार 1992 में आमने-सामने आए थे. जिसमें भारत विजयी रहा था. वनडे और टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स को मिलाकर देखा जाए तो आज तक भारत और पाकिस्तान 15 बार आमने-सामने आए हैं, जिनमें से चौदह बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है. विश्व कप में दोनों टीमों की प्रतिद्वंदिता 32 साल पुरानी हो चली है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर इंग्लैंड देश का इतिहास भारत और पाकिस्तान से ना जुड़ा होता तो कभी क्रिकेट में भारत-पाक राइवलरी शुरू ना हो पाती.
इंग्लैंड से है भारत-पाक राइवलरी का कनेक्शन
बता दें कि इंग्लैंड से आए लोगों ने साल 1608 में गुजरात के रास्ते से भारत में एंट्री ली थी. उस समय मुगल साम्राज्य के राजा जहांगीर ने कैप्टन विलियम हॉकिंस को सूरत में फैक्टरी शुरू करने में मदद की थी. मगर मुगल साम्राज्य ये नहीं जानता था कि वह बहुत बड़ी गलती कर रहा है. ब्रिटिश एंपायर ने सूरत के बाद अपनी पावर बढ़ाने के लिए मदरास और अन्य शहरों में भी फैक्टरी सेट-अप कर ली थी. धीरे-धीरे ब्रिटिश साम्राज्य नियंत्रण को हावी करता गया और मुगल साम्राज्य समाप्ति की ओर अग्रसर हो चला.
सब-कॉन्टिनेंट में ब्रिटिश एंपायर का अंत तब हुआ जब अगस्त 1947 में भारत को ब्रिटिश एंपायर से आजादी मिली. मगर उससे एक दिन पहले यानी 14 अगस्त के दिन पाकिस्तान की स्थापना हो चुकी थी. ब्रिटिश साम्राज्य तो खत्म हुआ, लेकिन देश के बंटवारे का बीज पहले ही बोया जा चुका था. भारत जहां पहले एक ही देश था, अब उसमें से पाकिस्तान को अलग कर दिया गया था. उस समय की परिस्थितियां लोगों के लिए बहुत कठिन थीं, लेकिन दोनों देशों में लंबे अरसे बाद क्रिकेट के खेल ने दबदबा बनाना शुरू किया.
कब शुरू हुई भारत-पाकिस्तान राइवलरी?
क्रिकेट के मैदान में भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंदिता साल 1952 में शुरू हुई क्योंकि उसी साल दोनों टीम पहली बार क्रिकेट में आमने-सामने आई थीं. उस टेस्ट मैच में भारत ने पारी और 70 रन के अंतर से जीत दर्ज की. उस मुकाबले में भारत के लिए विजय हजारे, हेमू अधिकारी और गुलाम अहमद ने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं.
वर्ल्ड कप में भारत vs पाकिस्तान
वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान पहली बार 1992 में आमने-सामने आए. 50-ओवर फॉर्मेट में दोनों चिर प्रतिद्वंदी 8 बार आमने-सामने आए हैं, जिनमें हर बार भारतीय टीम विजयी रही है. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास पर नजर डालें तो भारत-पाकिस्तान अब तक 7 बार आमने-सामने आई हैं, जिनमें से केवल एक बार पाक टीम जीत दर्ज कर सकी है. केवल 2021 में पाकिस्तान को जीत मिली, लेकिन 6 अन्य मौकों पर भारत ने जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें: