कराची: पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने आफ स्पिनर सईद अजमल को मौका देने की बात करते हुए कहा कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने उसे भविष्य की योजनाओं से बाहर नहीं किया है.



 



इंजमाम ने कहा, ‘‘सईद पाकिस्तान के लिये अच्छा गेंदबाज रहा है और उसने राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया है. हम घरेलू प्रथम श्रेणी मैचों में उसका प्रदर्शन देख रहे हैं. अगर वह अपनी फार्म में जारी रहा तो उसके चयन पर विचार किया जायेगा. ’’ 



 



अजमल 2014 में आईसीसी द्वारा संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण प्रतिबंधित किये जाने से पहले पाकिस्तान के सभी तीन प्रारूपों में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने एक्शन में सुधार के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की.



 



हालांकि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने अप्रैल 2015 में बांग्लादेश में दो सीमित ओवरों के मुकाबलों के बाद से अजमल की अनदेखी की.