क्या लगातार तीन गोल्डन डक के बाद सूर्यकुमार यादव ने गंवाया ODI World Cup खेलने का मौका? जानिए यहां
Suryakumar Yadav: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में सूर्यकुमार यादव लगातार तीन मैचों में गोल्डन डक पर आउट हुए.
World Cup 2023, Suryakumar Yadav: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में टीम इंडिया को 2-1 से शिकस्त मिली. इस सीरीज़ में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार पूरी तरह से फ्लॉप रहे. सूर्या तीनों ही मैचों में गोल्डन डक पर आउट हुए. क्या अपने इस फ्लॉप शो से सूर्या ने इस साल खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलने का मौका गंवा दिया है? आइए जानते हैं.
बेहद खराब गुज़री सीरीज़
सूर्यकुमार यादव के लिए यह सीरीज़ बेहद ही खराब रही. सीरीज़ के शुरुआती दोनों मैचों में उन्हें ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया. स्टार्क ने दोनों ही मैचों में उन्हें एलबीडल्यू कर चलता किया. वहीं, तीसरे मैच में वो पहली ही गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एश्टन एगर ने उनके डंडे बिखेरे. अपने इस खराब प्रदर्शन के चलते उन्होंने इस साल खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलने का मौका गंवा दिया है.
वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जाना है और इस लिहाज से यह घरेलू सीरीज़ काफी अहम थी. अब टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले घरेलू सरज़मीं पर काफी कम मैच ही खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच से पहले भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया था कि उन्होंने विश्व कप को ध्यान में रखते हुए 17-18 खिलाड़ी तय कर लिए हैं.
मौके का फायदा नहीं उठा पाए सूर्या?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में सूर्या को टीम में चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह शामिल किया गया था. बैक इंजरी के चलते अय्यर सीरीज़ से बाहर हो गए थे और सूर्या को तीनों ही मैच की प्लेइंग में मौका दिया गया था, लेकिन वो इन मौकों का फायदा नहीं उठा पाए.
वर्ल्ड कप तक ठीक हो जाएंगे श्रेयस अय्यर
गौरतलब है कि चोटिल श्रेयस अय्यर वनडे वर्ल्ड कप तक ठीक हो जाएंगे, ऐसी उम्मीद है और उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा. अय्यर की मौजूदगी में सूर्या को मौका नहीं दिया जाएगा. अय्यर अब तक कुल 42 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 46.60 की औसत से 1631 रन बनाए हैं. वहीं सूर्या ने अब तक अपने करियर में अब तक कुल 23 वनडे खेले हैं, जिसमें 24.05 की औसत से 433 रन जोड़े हैं. अय्यर अब तक वनडे में 2 शतक और 14 अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं, सूर्या के बल्ले से केवल 2 अर्धशतक निकले हैं.
ये भी पढ़ें...