वेस्टइंडीज और भारत के बीच हुई हाल ही में सीरीज के दौरान एक खिलाड़ी जिसपर सेलेक्टर्स ने सबसे ज्यादा भरोसा किया वो हैं हनुमा विहारी. विहारी भारत में अपना पहला टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने के लिए अब पूरी तरह से तैयार हैं. इसकी शुरूआत 2 अक्टूबर से हो रही है. विहारी ने पिछले साल सितंबर के महीने में इंग्लैंड में अपना डेब्यू किया था. वो अब तक भारत के लिए कुल 6 टेस्ट खेल चुके हैं जहां उनका एवरेज 45.60 का है. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने अपना पहला शतक जड़ा.
विहारी ने भारत में अपने पहले मैच को लेकर कहा कि, '' पहली बार मैं कोई इंटरनेशनल मैच भारत में खेलने जा रहा हूं. मैं काफी उत्साहित हूं. वहीं मैच वाइजैग में हो रहा है तो मुझे और खुशी मिल रही है.'' मिडल ऑर्डर बल्लेबाज ने कहा कि वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंग्लुरू में तैयारी कर रहे थे.
विहारी से जब पूछा गया कि वो सिर्फ अपने आप को टेस्ट तक ही सीमित रखते हैं. इसपर विहारी ने कहा कि फिलहाल ये उनके हाथ में नहीं है और अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो किसी भी फॉर्मेट में खेलने के लिए तैयार हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ किया दमदार प्रदर्शन, अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत में पहला टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं हनुमा विहारी
ABP News Bureau
Updated at:
27 Sep 2019 07:44 AM (IST)
हनुमा विहारी ने भारत के लिए अबतक कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत में वो अपना पहला टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -