सर्फिंग करते वक्त बुरी तरह चोटिल हुए मैथ्यू हेडन
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन सर्फिंग करते वक्त बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ मैथ्यू हेथन एक खतरनाक एक्सिडेंट का शिकार हो गए हैं. जिसमें उन्हें सिर और गर्दन में गंभीर चोटें आई हैं. हेडन खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस घटना की तस्वीर शेयर कर जानकारी दी.
हेडन ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा कि 'मैं बाल-बाल बच गया'
View this post on InstagramTook on Straddie back bank yesterday with @josh_hayden28 and lost!!! Game over for a few days🏄🏽♂️☹️
बीते शुक्रवार को क्वींसलैंड में अपने बेटे जोश के साथ हॉलिडे मनाने गए हेडन जब उनके साथ पानी की लहरों पर सर्फिंग कर रहे थे वो डिसबैलेंस हो कर गिर पड़े और ये चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें गर्दन के पास रीढ़ की हड्डी में भी फ्रैक्चर आ गया.
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने तस्वीरों के साथ-साथ अपने सभी फैंस को आश्वस्त किया कि वह अब सुरक्षित हैं. हेडन ने घटना के बाद शीघ्र ही एमआरआई और सीटी स्कैन के लिए अपने दोस्तों बेन एंड सू केली का भी धन्यवाद किया.