अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में रविवार को खेला गया मुकाबला इतिहास में दर्ज हो गया. बल्ख लेजेंड और काबुल ज़वानन के बीच खेले गए टूर्नामेंट के 14वें मैच में काबुल के हजरतुल्ला ज़ाज़ई (17 गेंद 62 रन) ने छह गेंद में छह छक्के लगाकर नया इतिहास रच दिया.


हाई स्कोर मुकाबले में हजरतुल्ला की टीम भले हार गई लेकिन मैच में उनकी पारी ने नया रिकॉर्ड बना डाला. उन्होंने पारी का चौथा ओवर लेकर आए अब्दुल्ला मज़ारी के ओवर में छह गेंद में छह छक्के के साथ कुल 37 रन(एक वाइड) बटोरे. इससे पहले अब पांच बल्लेबाजों ने एक ओवर में छह छक्के लगाए थे.


किसने लगाए छह छक्के


इस लिस्ट में सबसे पहले वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर गैरी सोबर्स का नाम आता है जिसके बाद भारत के पूर्व कप्तान और इस वक्त टीम के कोच रवि शास्त्री का. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार ये कारनामा विश्व कप के दौरान साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने किया था जबकि टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद काउंटी क्रिकेट में लंकाशायर के जॉर्डन क्लार्क ने आखिरी बार क्रिकेट के मैदान पर छह गेंद में छह छक्के लगाए थे.


सबसे तेज अर्द्धशतक


इतना ही नहीं उन्होंने महज 12 गेंद में अर्द्धशतक लगा कर टी20 क्रिकेट के सबसे तेज अर्द्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इससे पहले युवराज सिंह ने टी 20 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ औक बीबीएल में क्रिस गेल ने 12 गेंद में अर्द्धशतक पूरा किया था.


टीम को मिली हार


हजरतुल्ला ज़ाज़ई ने अपनी पारी में 17 गेंद खेली जिसमें 7 बार गेंद को दर्शकों के पास भेजा तो वहीं चार बार गेंद को सीमा रेखा से बाहर किया. हालाकि अंत में हजरतुल्ला की टीम काबुल ज़वानन को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मैच में बल्ख लेजेंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. क्रिस गेल(48 गेंद 80 रन,10 छक्के) और दारविश रसूलि (27 गेंद 50 रन) की अर्द्धशतकीय पारी की बदलौत टीम ने 6 विकेट पर 244 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.


जवाब में काबुल ज़वानन की टीम हजरतुल्ला की धमाकेदार पारी के बाद भी अंत में सात विकेट पर 223 रन ही बना सकी.