Happy Birthday Yuvraj Singh: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. 12 दिसंबर 1981 में जन्मे युवराज को टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर माना जाता है. उन्होंने भारत के लिए यह कई बड़े मौके पर साबित भी किया है. युवराज ने टीम इंडिया को तीन बार वर्ल्ड कप जिताया है. वहीं वह दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक भी माने जाते हैं.


तीन बार भारत को बनाया वर्ल्ड चैंपियन
भारत के दिग्गज आलराउंडर युवराज सिंह ने सबसे पहले साल 2000 में टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाया. इस साल ही भारत ने पहली बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता था. इस पूरे टूर्नामेंट में युवराज का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था. उन्हें इस टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड भी दिया गया था.



इसके बाद साल 2007 में युवराज सिंह ने एक बार फिर से कमाल कर दिखाया. उन्होंने इस साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बना दिया. इस विश्व कप में युवराज ने अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. वहीं उन्होंने सिर्फ 12 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था. यह टी20 क्रिकेट का सबसे तेज अर्धशतक था.


युवराज सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने इसके बाद साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा . उन्होंने 2011 में भारत को वर्ल्ड कप जिताया. इस विश्व कप में उन्होंने 362 रन और 15 विकेट अपने नाम किए. उनके आलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड भी दिया गया.


कैंसर को दी मात
2011 वर्ल्ड कप के बाद युवराज सिंह को कैंसर होने की जानकारी मिली. इसके बाद से उन्होंने इसका इलाज करवाना शुरू किया. उन्होंने कैंसर से हार नहीं मानी और चैंपियन की तरह इससे ठीक होकर वापस आएं. उन्होंने कैंसर को हराकर साल 2017 में दोबारा टीम में वापसी की. हालांकि वह दोबारा अपनी पुरानी लय में नजर नहीं आएं और साल 2019 में इस दिग्गज आलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया.


यह भी पढ़ें:


PAK vs ENG: एंडरसन की जादुई गेंद पर बोल्ड होकर रिजवान हुए हैरान, फैंस कह रहे ‘बॉल ऑफ द ईयर’, देखें वीडियो