भारतीय क्रिकेट कोच की शर्मनाक हरकत, कैमरे के सामने शराब पीते पकड़े गए; वीडियो हुआ वायरल
BCCI: हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जगन मोहन राव ने पत्र लिखकर विद्युत जयसिम्हा को पूरे मामले के बारे में बताया. वहीं, यह कोई पहली बार नहीं है जब विद्युत जयसिम्हा विवादों में घिरे हैं.
Vidyut Jaisimha Viral: हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने सीनियर वीमेंस टीम के हेड कोच विद्युत जयसिम्हा पर बड़ा एक्शन लिया है. पिछले दिनों विद्युत जयसिम्हा का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में विद्युत जयसिम्हा टीम बस में यात्रा के दौरान शारब पीते नजर आए थे. जिसके बाद खूब बवाब हुआ था. अब हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने विद्युत जयसिम्हा को निलंबित कर दिया है. वहीं, इस पूरे मामले की जांच होगी. जिसके बाद विद्युत जयसिम्हा की परेशानी बढ़ सकती है.
विद्युत जयसिम्हा पर क्या है आरोप?
मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच पूरी होने तक विद्युत जयसिम्हा क्रिकेट संबंधी गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. वहीं, इस बाबत हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जगन मोहन राव ने पत्र लिखकर विद्युत जयसिम्हा को पूरे मामले के बारे में बताया. ऐसा कहा जा रहा है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब विद्युत जयसिम्हा विवादों में घिरे हैं. इससे पहले भी विद्युत जयसिम्हा के शराब पीने संबंधी शिकायतें सामने आती रही हैं. लेकिन इस बार विद्युत जयसिम्हा की मुश्किलों में इजाफा होना तय है.
विद्युत जयसिम्हा ने पूरे मामले पर क्या कहा?
वहीं, इसके बाद पूरे मामले पर विद्युत जयसिम्हा का रिएक्शन सामने आया है. विद्युत जयसिम्हा ने क्रिकेट एसोसिएशन को पत्र लिखा है. इस पत्र में विद्युत जयसिम्हा ने लिखा है मेरी विश्वसनीयता को कम करने के लिए हैदराबाद के एक पूर्व क्रिकेटर की बेटी को सीनियर टीम में शामिल करने से इनकार करने के बदले में मुझ पर सारे बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं. हालांकि, इस पूरे मामले की तहकीकात होगी. इसके बाद विद्युत जयसिम्हा पर फैसला लिया जाएगा, लेकिन तब तक विद्युत जयसिम्हा क्रिकेट संबंधी गतिविधियों से दूर रहेंगे.
ये भी पढ़ें-