पूर्व भारतीय बल्लेबाज से कमेंटेटर बने संजय मांजरेकर को एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. इस बार उन्हें जसप्रीत बुमराह को सीख देने के लिए ट्रोल किया जा रहा है जो उन्होंने तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दिया था. भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया के पेस अटैक का लीडर कहा जाता है. सुपर ओवर मैच में बुमराह ने 17 रन दिए थे जहां उनकी धुनाई केन विलियमसन और मार्टिन गप्टिल ने की थी.


अंत में रोहित शर्मा की बेहतरीन पारी और अंत के दो छक्के ने टीम इंडिया को जीत दिला दी. रोहित की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने ये सीरीज अपने नाम कर ली. मांजरेकर ने इसके बाद ट्वीट कर कहा कि बुमराह की तरफ से सुपर ओवर देखने को मिला. वो एक शानदार गेंदबाज हैं लेकिन क्रीज का इस्तेमाल कर वो और अच्छी गेंद फेंक सकते हैं.


इसके बाद यूजर्स ने मांजरेकर की क्लास लगा दी और कहना शुरू कर दिया कि जो खुद के जमाने में एवरेज प्लेयर था वो आज बुमराह को सीख दे रहा है.

तीसरे टी20 में केन विलियमसन ने 95 रनों की पारी खेली थी लेकिन वो टीम को जीत तक नहीं ले जा पाए. सुपर ओवर में भी उन्होंने 11 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड फिलहाल टीम इंडिया के साथ चौथा टी20 वेलिंग्टन के मैदान पर खेल रही है.