PCB: 'उसने मेरी कॉल नहीं उठाई और अब उसे बुरा लग रहा है', पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने रमीज राजा पर कसा तंज
PCB: पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ वहाब रियाज़ ने कहा कि अगर रमीज़ राजा को बुरा लग रहा तो मुझे भी ऐसे ही खराब लगा था, जब उन्होंने मेरे कॉल्स और मैसेज का जवाब नहीं दिया था.
PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में बदलाव के बाद पाकिस्तान टीम के तेज़ गेंदबाज़ वहाब रियाज़ (Wahab Riaz) ने बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज़ राजा (Ramiz Raja) पर तंज़ किया है. वहाब ने कहा कि अगर रमीज़ राजा को बुरा लग रहा है तो मुझे भी ऐसे ही खराब लगा था, जब उन्होंने मेरे कॉल्स और मैसेज का जवाब नहीं दिया था. वहाब ने उस वक़्त को याद करते हुए बात की जब रमीज़ राजा ने उन्हें पूरी तरह से नज़रअंदाज़ कर दिया था.
चार बार फोन का नहीं दिया जवाब
वहाब रियाज़ ने पूर्व पीसीबी अध्यक्ष के बारे में बात करते हुए कहा, “पीबीसी के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद रमीज़ राजा ने कहा कि एक पूर्व खिलाड़ी होने के नाते उनके साथ ऐसा सुलूक नहीं होना चाहिए था. इसलिए मैंने उनके बारे में कहा. असल बात यह थी कि मैंने उन्हें चार बार फोन और लगभग दो या तीन बार मैसेज किया था, लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया था. मेरी कोई कॉल नहीं उठायी, न ही मैसेज का जवाब दिया. मैं बस यही कहना चहाता हूं कि अगर उन्हें बुरा महसूस हो रहा है तो मुझे भी उस वक़्त ऐसे ही बुरा लगा था. वह कम से कम जवाब दे सकते थे.”
वहाब ने आगे कहा, “रमीज़ राजा के साथ जो भी कुछ वह सरकार के चलते हुआ. उन्हें हटाने में मेरी कोई भूमिका नहीं थी. लेकिन अगर वो सम्मान की बात कर रहे हैं तो वो सबके लिए समान होना चाहिए. इससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए कि कोई छोटा, बड़ा या पूर्व क्रिकेटर है. सभी के साथ अच्छा सुलूक होने चाहिए.” वहाब ने यह भी बताया कि रमीज़ राजा की अध्यक्षता के दौरान उन्हें बोर्ड की ओर से तमाम तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें...